महाराष्ट्र के दो व्यापारियों ने दो दलालों के मार्फत लाखो रुपए का कपड़ा उधार मंगवाकर पेमेंट नहीं चुकाया।दुकान बंद कर हुवे थे फरार,व्यापारी दिनेश मिश्रा को भिवंडी से पकड़ा
सूरत।सारोली स्थित आरकेएलपी मार्केट में नव्या फैशन फर्म के व्यापारी के साथ 24.66लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले महाराष्ट्र के एक और ठग व्यापारी को सारोली पुलिस ने भिवंडी महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पर्वत पाटिया स्थित व्रज भूमि सोसायटी में रहने वाले कमल बृजमोहन गांधी सारोली स्थित आरकेएलपी मार्केट में नव्या फैशन फर्म के नाम से कपड़े का व्यापार करते हैं।महाराष्ट्र मुंबई के मलाड में एस.वी.
रोड पर गिन्नी फैशन फर्म के व्यापारी रमेश मौर्य और उल्लासनगर में आर.एस.ट्रेडिंग कंपनी फर्म के व्यापारी दिनेश हरशुप्रसाद मिश्रा ने सन 2022में आरकेएलपी की नव्या फैशन फर्म से गोडादरा निवासी कपड़ा दलाल विनयकुमार उर्फ बबलुभाई तथा सुनील मिश्रा के मार्फत 24,66,602रुपए कीमत का अलग अलग वैरायटी का कपड़ा उधार खरीदा था।
पेमेंट चुकाने का तय समय पूर्ण होने के बाद व्यापारी कमल गांधी द्वारा पेमेंट की मांग की तब दोनो व्यापारियो ने बहाने बनाकर झूठे वादे कर समय व्यतीत करने लगे।इसके बाद व्यापारी के साथ गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर दुकान बंद कर पलायन कर गए।
इस मामले में कमल गांधी के सारोली पुलिस थाने में किए आवेदन के आधार पर पुलिस ने दोनों व्यापारियों और दोनो दलाल के खिलाफ विश्वासघात, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुवे पीएसआई जे.एन। चौहान की टीम ने मामले में शामिल ठग व्यापारी दिनेश हरशु प्रसाद मिश्रा को भिवंडी(ठाणे)पकड़ा ।और सूरत लाकर आगे की कार्यवाही शुरू की है।