IMG-LOGO
Share:

भारतीय टेक्सटाइल्स फेब्रिक्स व गारमेंट उत्पादकों की दुबई मार्केट से बड़ी उम्मीद। एक साथ तीन टेक्सटाइल्स एग्जिबिशन दुबई व शारजहां में आयोजित

IMG

(दुबई से गणपत भंसाली की रिपोर्ट)
भारत के टेक्सटाइल्स फेब्रिक्स व गारमेंट उद्योग के लिए दुबई उम्मीद व आशा भरा केंद्र बन कर उभरा है। दुबई व सयुंक्त अरब अमीरात के अंतर्गत अबू धाबी,दुबई, शारजाह,अजमान,उम्म अल क्वैन,रास अल खैमा और फुजैराह सहित कुल 7 अमीरातों का समावेश है व दुबई में सऊदी अरब, बहरीन,क़तर,ओमान,कुवैत आदि साऊदी अरब के देशों के ग्राहकों की थोक में खरीददारी बनी रहती है,व केन्या,सूडान आदि अफ्रीकी देशों  के ग्राहक खरीदी हेतु अमूमन दुबई आते ही है। मुम्बई के डेरा विस्तार में फेब्रिक्स व रेडीमेड गारमेंट का होलसेल व सेमी होलसेल कारोबार है,जहां भारत, चीन, बांग्लादेश,पाकिस्तान,इजिप्ट आदि देशों के टेक्सटाइल्स व गारमेंट उत्पाद बिकते देखे जा सकते है व विभिन्न बंदरगाहों के समीप मालवाहक जहाजों में कपड़े के पार्सल लादान होते नजर आते हैं। यही नही 190 देशों के टूरिस्ट दुबई-आबू धाबी यहाँ के नजारे निहारने आते हैं व 190 देशों के नागरिक दुबई में नोकरी,रोजगार,बिजनेश या प्रोफेशनल रूप से निवासरत भी है,तो होलसेल के साथ दुबई खुदरा रूप से एक विशाल मार्केट भी है।भारत के केरला प्रदेश के लाखों लोग दुबई में निवासरत है।इसके अलावा पाकिस्तान व बांग्ला देश के लोगों की दुबई में बहुत बड़ी आबादी है। नोकरी व अन्य रोजगार हेतु श्रीलंका व नेपाल तक के लोग यहां कार्यरत है। 2014 के पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत-यू ए ई,मध्य-पूर्व व उत्तरी अफ्रीकी बाजारों में व्यापार-व्यवसाय  आदि देशों के बीच विदेश नीति काफी सरल बनी है। यही कारण है कि भारत के फेब्रिक्स व गारमेंट निर्माता दुबई में अपने उत्पादनों के विपणन हेतु दुबई में आयोजित होने वाले विभिन्न टेक्सटाइल्स एंव गारमेंट एग्जिबिजनो में हिस्सा लेते हैं व भारत के अनेक व्यवसाहिक संगठन दुबई में समय समय पर टेक्सटाइल्स एंव गारमेंट फेयर व एग्जिबिशन आयोजित करते हैं। गत नवम्बर माह के अंतर्गत 27 से 30 नवम्बर के दौरान भारतीय टेक्सटाइल्स एंव गारमेंट निर्माताओं ने दुबई व शारजहां में एक साथ 3 फेयरो का आयोजन किया जिसमें मुम्बई, सूरत, तिरुपुर, बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर आदि टेक्सटाइल्स फेब्रिक्स व गारमेंट निर्माताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया व अपने टेक्सटाइल्स उत्पादनों की मार्केटिंग व ब्रांडिंग हेतु स्टॉल हायर कर अपने प्रोडक्ट्स डिस्प्ले किए। टेक्सटाइल्स उद्योग से जुड़ी जिन जिन एसोसिएशनो ने ये एग्जिबिशन आयोजित किए, उनकी विगत निम्न अनुसार है, व इन तमाम एग्जिबिजनो का मैंने स्वंय ने दौरा किया व स्टालों का अवलोकन किया। तो प्रस्तुत है सम्पूर्ण रिपोर्ट

(1)
द क्लोदिंग मैन्युफैक्चरस एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 27-29 नवम्बर को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर UAE में आयोजित ब्रांड्स ऑफ इंडिया एग्जिबिशन
------------------------------------
द क्लोदिंग मैन्युफैक्चरस एसोसिएशन ऑफ इंडिया CMAI द्वारा गत 27-28-29 नवम्बर को दुबई के दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थित त्रिदिवसीय एग्जिबिशन में  देश भर के टेक्सटाइल्स व रेडीमेड गारमेंट उत्पादन केंद्रों से कुल 235 स्टालों में 235 एग्जीबिटर्स ने अपने कुल 351 ब्रांड्स प्रदर्शित किए। जिसमें मैन्स वियर के 255 स्टॉल थे, जहां 87 एग्जीबिटर्स ने कुल 145 ब्रांड्स डिसप्ले किए। इसी तरह 74 स्टॉल वुमेन्स वियर के नजर आए, जहां 67 एग्जीबिटर्स ने कुल 80 ब्रांड्स महिला परिधानों के प्रदर्शित किए। अगले क्रम में 23 एग्जीबिटर्स ने 26 स्टॉल के माध्यम से कुल 91 ब्रांड्स किड्स वियर्स के प्रदर्शित किए। सयुंक्त रूप से नजर डालें तो 23 एग्जीबिटर्स ने 26 स्टॉल्स पर कुल 35 ब्रांड्स मैन्स वियर, वुमेन्स वियर व किड्स वियर के प्रदर्शित किए। ताज्जुब यह है कि अकेले मुम्बई के 100 के करीब स्टॉल धारक इस एग्जिबिशन में अग्रणी भूमिका में नजर आए, मुम्बई के गारमेंट निर्माता जो वुमेन्स वियर व किड्स वियर के उत्पादन में अग्रणी है तथा वेस्टर्न आउटफिट व डेनिम जींस आदि के उत्पादक भी हैं। जबकि मैन्स वियर में स्पेशली शर्ट की क्वॉलिटी प्रोडॉक्ट के लिए ख्यातनाम बंगलुरू से लगभग 24 उत्पादकों ने स्टॉलों पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित किए। मैंने स्वंय ने इन स्टॉल्स पर शर्ट के फेब्रिक्स की क्वॉलिटी देखी तो ये क्वॉलिटी जोड़ियाक, वैन हुसैन, जेड ब्ल्यू, पार्क एवेन्यू आदि ब्रांड्स में उपयोग आने वाले फेब्रिक्स के समकक्ष थी। जबकि टीशर्ट्स, बरमूडा, ट्रैकसूट व किड्स वियर के उत्पादन में सम्पूर्ण विश्व मे मशहूर तिरुपुर से 10 स्टॉल नजर आए। सिल्क सिटी के नाम से मशहूर गुजरात के सूरत शहर से कुल 9 स्टॉल दिखे। इन मे से अधिकांश स्टॉल की मैने विजिट की व रेडीमेड गारमेंट्स की वेरायटी का अवलोकन किया। सूरत के उत्पादकों ने वुमेन्स व किड्स वियर के रूप में ड्रेस मैटीरियल्स आधारित प्रॉडक्ट्स डिस्प्ले किया था। एक स्टॉल पर तिरुपुर की तर्ज पर टीशर्ट का डिस्प्ले नजर आया जो कि मधुसूदन ग्रुप के श्री वेंकेट्स उस स्टॉल पर अपने प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे थे। गुजरात के अहमदाबाद शहर से कुल 16 स्टॉल्स डेनिम, मैन्स वियर, वुमेन्स वियर आधारित थे।  अन्य स्टॉल धारकों में इंदौर से 3 चेन्नई से 3, लुधियाना से 5, जयपुर से 9, देहली से 3, गुरुग्राम से 3, नोएडा से 2, गाजियाबाद से 1, मथुरा से 1, पटना से 1, जम्मू व दुबई से 1-1, नागपुर से 1, पुणे से 1, कोचीन, कोयम्बटूर से 1-1 स्टॉल्स नजर आए। इन एग्जिबिजनो में हुए कारोबार से भले ही सफलता या असफलता रूपी परिणाम दिख सकता है लेकिन ब्रांड्स का प्रचार प्रसार बड़े पैमाने पर हो जाता हैं।

2
इंटरनेशनल अपैरल एन्ड टेक्सटाइल्स फेयर (IATF) द्वारा दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर UAE में 27-29 नवम्बर को आयोजित एग्जिबिशन 


इंटरनेशनल अपैरल एन्ड टेक्सटाइल्स फेयर (IATF) द्वारा 27 से 29 नवम्बर को दुबई के दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर UAE में आयोजित त्रिदिवसीय एग्जिबिशन में में भी देश भर के मशहूर रेडीमेड गारमेंट सेंटरों से उत्पादकों ने स्टॉल्स हायर कर अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। इस एग्जिबिशन में कुल 51 स्टॉल मैन्स वियर, वुमेन्स वियर, किड्स वियर आधारित थे, जिसमें मुम्बई के 11, तिरुपुर के 6, दिल्ली के 6, बेंगलोर के 5, अहमदाबाद के 4, लुधियाना के 3, कोलकोता के 3,  गुरुग्राम के 3, जोधपुर के 2, जयपुर, पुष्कर, गाजियाबाद, करूर TN, बरेली, साउथ परगना, गाजियाबाद से 1-1 स्टॉल नजर आए। सभी स्टॉल्स पर नए व आगामी सीजन के मद्देनजर उत्पाद नजर आए। ये स्टॉल हाल नम्बर 5 व 7 में थे। एक विशेष दृश्य यह नजर आया कि इंटरनेशनल अपैरल एन्ड टेक्सटाइल्स फेयर IATF द्वारा आयोजित इस एग्जिबिशन में उपलब्ध बुकलेट में तो कुल 51 एग्जीबिटर्स का उल्लेख है जबकि इसी दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के विभिन्न हॉल्स में चीन , वियतनाम आदि के अनेक स्टॉल्स दिखे जिसकी बुकलेट कहीं नजर नही आई।

3
फेडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 28 से 30 नवम्बर को शारजहां में आयोजित टेक्सटाइल्स एग्जिबिशन

फेडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा टेक्सटाइल्स मर्चेन्टस ग्रुप द्वारा सयुंक्त अरब अमीरात के शारजहां के शारजहां एक्सपो में वाइब्रैंट टेक्सटाइल्स एक्सपो-2023 का आयोजन किया गया। फोगवा के अध्यक्ष अशोक जीरावला के अनुसार इस एग्जिबिशन में सूरत के विभिन्न टेक्सटाइल्स उद्यमियों ने 40 स्टॉल्स पर रेपियर्स आदि आधुनिक लूम्स व सादे लूम्स पर निर्मित ग्रे पर आधारित फेब्रिक्स का डिस्प्ले किया। एग्जिबिशन में दक्षिण गुजरात चेम्बर्स ऑफ  कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री रमेश वाघसिया व मानद सचिव श्री निखिल मद्रासी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर शारजहां चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के निर्देशक मंडल के द्वितीय उपाध्यक्ष वलीद अब्दुल रहमान बुखातर ने फोगवा द्वारा आयोजित टेक्सटाइल्स फेयर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ई सी एस व एससीसी आई बोर्ड के सदस्य शामिल हुए। एस सी सी आई के महानिदेशक अहमद अमीन अल अवादी,एक्सपो सेंटर शारजहां में बिक्री व विपणन के निदेशक सुल्तान शताफ, कई सरकारी अधिकारी,पेशेवर हस्तियां,दुबई के काउंसलर गजेंद्र सिंह व दुबई टेक्सास के अध्यक्ष जगदीश अरमानी आदि महानुभाव उपस्थित रहे। इस अवसर पर सूरत से आए अनेक वीविंग क्षेत्र के व टेक्सटाइल्स फेब्रिक्स उत्पादक मौजूद रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor