IMG-LOGO
Share:

बच्चे श्रमशील बनते हुए दूसरों के बने सहयोगी : शासनश्री साध्वी शिवमाला

IMG

 अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2023 तमिलनाडु राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं का आयोजन

चेन्नई : अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, चेन्नई की आयोजना में शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ठाणा-4 के सानिध्य में तेरापंथ भवन, ट्रिप्लीकेन में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2023 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आयोजित हुआ।
 प्रातःकाल साध्वीश्रीजी के नमस्कार महामंत्र समुच्चारण से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिताओं में स्कूल स्तर से जिला स्तर पर पहुंचे विजेता एवं जिला स्तर से राज्य स्तर पर पहुंचे विजेताओं का राज्य स्तर के प्रतिभागियों के रूप में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला, कविता लेखन, निबंध लेखन, एकल गायन, समूह गायन एवं भाषण प्रतियोगिताएं कक्षा 5 से 8 एवं 9 से 12 इन दो समूहों के विद्यार्थियों के लिए रखी गई।
अणुव्रत समिति के सदस्यों द्वारा  मंगलाचरण हुआ, तत्पश्चात समिति अध्यक्ष श्री ललित आँचलिया ने आगंतुकों का स्वागत किया और आगे के कार्यक्रमो की जानकारी दी।

● बच्चे ही बनते भविष्य में गांधी, शास्त्री, महावीर, बुद्ध
  शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ने विशेष प्रेरणा देते हुए कहा कि फरमाया बच्चों का जीवन बड़ा कोमल होता है, हदय बहुत ही सरल होता है। आज आप बच्चे हो, पर आप बच्चों से ही महात्मा गांधी,लालबहादुर शास्त्री,महावीर, बुद्ध भी बनें है। बच्चे ज्ञानवान बने,ज्ञानार्जन करें,स्वयं का विकास करें, सही दिशा का चयन करें। आपका जीवन श्रमशील होना चाहिए एवं दुसरो के लिए सदैव सहयोगी बने।
 साध्वी श्री अमितरेखाजी ने अपने विचारों और साध्वी श्री अर्हमरेखाजी ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग से प्रेरणा दी।
 विशिष्ट अतिथि अणुविभा उपाध्यक्ष श्रीमती माला कात्रेला ने तमिल भाषा में बच्चों को प्रेरणा देते हुए अणुव्रत के नियमों को अपनाने का आह्वान किया।
 कार्यक्रम में तेरापंथ सभाध्यक्ष उगमराज सांड,ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी सुरेश संचेती,कार्यक्रम के प्रायोजक विजयराज भरत कटारिया परिवार,निर्णायक गणों एवं अन्य अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आगाज हुआ। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया। इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय विजेता रहे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने का मौका प्राप्त होगा।
अणुव्रत समिति मंत्री स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चेन्नई,मदुरई,तेनकासी,चैंगलपेट,विल्लीपुरम,कल्लकुरीची,तिरुवल्लुर एवं रानीपेट आदि आठ जिलों से बच्चे प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। विजेता बच्चों,अतिथियों,निर्णायकों को अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा सम्मानित किया गया।
 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत समिति एवं ट्रस्ट बोर्ड सदस्यों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2023 के तमिलनाडु राज्यप्रभारी कुशल बांठिया ने धन्यवाद और साउथ जोन प्रभारी श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने कुशल संचालन किया। पधारे सभी अभिभावकगण, प्रशिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।
 समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor