IMG-LOGO
Share:

कच्‍छ की रोहर खाडी में पुलिस को मिली 800 करोड़ कोकीन, जांच में जुटी पुलिस

IMG

गांधीधाम।कच्छ पुलिस  ने गांधीधाम के मीठी रोहर खाडी इलाके में मादक पदार्थ के 2 पैकेट बरामद किये। करीब 80 किलो गांधीधाम।मादक पदार्थ कोकीन बताया गया है और इसका अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में मूल्‍य 800 करोड रु आंका गया है। कच्‍छ पूर्व के पुलिस अधीक्षक सागर बागमर के अनुसार पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रोहर खाडी इलाके में तलाशी अभियान शुरु किया गया था।बागमर ने कहा कि नवीनतम बरामदगी से अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओं के नए चलन की पुष्टि होती है, जहां वे सीधे स्थानीय रिसीवरों को खेप नहीं सौंपते हैं, बल्कि स्टॉक को अलग-अलग स्थानों पर छोड़ देते हैं। रिसीवर के आदमी उन्हें उठा लेते हैं।गांधीधाम के पास जो पैकेट बरामद हुए, उनका पहले मिले पैकेटों से कोई संबंध नहीं है. ऐसा लग रहा है कि इन्हें हाल ही में पैक किया गया है।ये पैकेट उसी खेप का हिस्सा हैं, जिसे हम सूचना के बाद ट्रैक कर रहे थे।
हमने नशीली दवाओं के खिलाफ अपने अभियान के तहत तट और गांवों में गश्त तेज कर दी है।” पुलिस रिसीवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पिछले 2 वर्षों में, राजस्व खुफिया निदेशालय , सीमा सुरक्षा बल, गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते और स्थानीय पुलिस सहित विभिन्न एजेंसियों ने पाकिस्तान के करीब जिले में ऐसी कई खेप जब्त की हैं।
कच्‍छ पुलिस ने गांधीधाम के मीठी रोहर खाडी इलाके में मादक पदार्थ के 2 पैकेट बरामद किये। करीब 80 किलो मादक पदार्थ कोकीन बताया गया है और इसका अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में मूल्‍य 800 करोड रु आंका गया है। कच्‍छ पूर्व के पुलिस अधीक्षक सागर बागमर के अनुसार पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रोहर खाडी इलाके में तलाशी अभियान शुरु किया गया था।
पुलिस ने बताया कि कोकीन गांधीधाम शहर के पास खाड़ी के किनारे 80 पैकेटों में मिली है
प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलोग्राम है। कच्छ-पूर्व डिवीजन के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि शायद तस्करों ने पकड़े जाने के डर से यह ड्रग्स यहां छोड़ दी और भाग गए, क्योंकि पुलिस इस जगह पर नजर बनाए हुए थी.
इसी दौरान पुलिस को दो पैकेट मिले इनमें करीब 80 किलो मादक पदार्थ था। एफएसएल जांच में इसके कोकीन होने की पुष्टि हुई है लेकिन पुलिस ने इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की।पुलिस मामले
समुद्री इलाके से अक्‍सर मिलते हैं मादक पदार्थ
गुजरात के कच्‍छ समुद्री इलाके से अक्‍सर समुद्र में तैरते मादक पदार्थ के पैकेट मिलते हैं, पाकिस्‍तान से तस्‍करी कर लाया गया मादर्क द्रव्‍य पॉलिथीन बैग में पैक करके तस्‍कर पुलिस व तटरक्षक बल से बचने के लिए कई बार समुद्र में डाल देते हैं। इस तरह कई बार तटरक्षक बल व मरीन पुलिस को समुद्री किनारों पर ऐसे पैकेट मिलते हैं।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor