रिपोर्ट-विकेश दक
चलथान।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा आयोजित तेरस निमित भिक्षु भक्ति संध्या का आयोजन ख्यालीलाल,राकेशकुमार दक के निवास स्थान तुलसी पार्क सोसाइटी,चलथान पर किया गया । ॐ भिक्षु नमो नमो के जाप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।तेरापंथ युवक परिषद चलथान निवर्तमान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने पधारे हुवे सभी भिक्षु भक्तो का शाब्दिक स्वागत अभिनंदन किया । तेयूप चलथान उपाध्यक्ष दिपक खाब्या ने कहा कि तेयुप चलथान महीने की दोनो तेरस पर घर घर जाकर भक्ति संध्या का आयोजन करती है। आज की भक्ति में श्रीमति बाली खाब्या,डिंपल पितलिया,रंजूला सिंघवी, मनोज कावड़िया,तेयूप कामरेज अध्यक्ष पिंटु मांडोत, उधना तेयूप से विनोद भटेवरा समेत अन्य भक्त जनों ने अपनी प्रस्तुति दी।सुश्री डेज़ी दक ने भिक्षु स्वामी के जीवन पर आधारित स्मरण का वांचन किया।भिक्षु भक्ति में तेरापंथ सभा चलथान अध्यक्ष दिनेश बाबेल,मंत्री राजेश सिंघवी ,वरिष्ठ श्रावक तेजमल नौलखा,पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल बाबेल,तेयूप टीम , महिला मंडल चलथान,वर्धमान स्थानकवासी संघ चलथान समेत तकरीबन 60 भिक्षु भक्तो की उपस्थिति रही। तेयूप चलथान द्वारा पधारे सभी भिक्षु भक्तो का आभार ज्ञापन तेयूप मंत्री बिपीन पितलिया ने किया। परिवार की ओर से भिक्षु भक्ति में पधारे सभी भक्तो का आभार राकेश दक ने किया।