सूरत। खटोदरा पुलिस थाना अंतर्गत अज्ञात चोर ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की ऑफिस को निशाना बनाया और रात के समय ऑफिस के अंदर घुसकर नकदी 90 हजार रुपयों की चोरी करके फर हो गया। चोरी की घटना के बारे में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। भटार स्थित स्वामी नगर सोसाइटी निवासी अरुण मनोहरसिंह नारंगाउ पेशे से चार्टड अकाउंटेंट है। पुरानी सबजेल के पीछे स्थित जश इन्फिनिटी बिडिंग में उनका ऑफिस है। 24 अगस्त की देर रात को 2 से 2.40 बजे के समय दौरान अज्ञात चोर ने उनके ऑफिस की खिड़की का लोक तोड़कर अंदर घुस गया और फिर ड्रॉवर में रखे नकद 90 हजार रुपयों की चोर कर फरार हो गया। अरुण नारंगाउ जब अपने ऑफिस में पहुंचे तब खिड़की का लोक टूटा हुआ था और रूपये चोरी होने के बारे में उन्हें पता चला। इसके बाद उन्होंने खटोदरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।