IMG-LOGO
Share:

टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड द्वारा स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन

IMG

सूरत ।टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष तथा सेवा फाउंडेशन के महामंत्री एवं विविध सामाजिक संस्थाओं में अग्रणी समाजसेवी ललित शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड द्वारा रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन राधाकृष्णा टेक्सटाईल मार्केट के प्रांगण में रखा गया। टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के संस्थापक राजू तातेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 115 यूनिट रक्त संग्रहित किरण हॉस्पिटल द्वारा हुआ जबकि 300 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य जांच करवाई। स्वास्थ्य जांच में , शुगर, बीपी, एसओपी, ईसीजी सहित फिजिशियन की सुविधा किरण हॉस्पिटल द्वारा उपलब्ध करवाई गई जबकि कैलेस्ट्रोल, क्रिएटीनाइन की जांच रेडक्लिफ लेब द्वारा की गई। इस शिविर में विप्र सेना के युवाध्यक्ष जय शर्मा, सूरत ब्राह्मण समाज ट्रस्ट के महामंत्री विजय शुक्ला सुभाष रावल सुरेंद्र सेठिया, उमेश राठी, महेश राठी, कमल,राहुल शर्मा,विक्रम चावला, किशन जोशी, महेश तोमर, मोहित टिबडेवाल,मनोहर सिहाग,नन्दकिशोर शर्मा,ओमप्रकाश हरकुट सहित अन्य लोगो का विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर में स्वामी सनातन महाराज ने भी रक्तदान करके उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, महामंत्री दिनेश कटारिया सहित कई डायरेक्टर उपस्थित रहे। इस शिविर में सामाजिक अग्रणियों ने भी पहुंच कर शुभकामनाएं प्रदत्त की।
चंद्रयान के सफल लेंडिंग के बाद वहां पर हर्ष की लहर दौड़ पड़ी तथा सबने एक दूसरे का मुंह मीठा करके देशवासियों तथा वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor