रावलिया कला।जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा रावलिया कलां के तत्वावधान में परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के श्री चरणों मे नंदनवन मुंबई में 13 अगस्त 2023 को एक दिवसीय गुरुदर्शन यात्रा का सफल आयोजन किया गया।
गुरुदर्शन यात्रा के दौरान आचार्य श्री महाश्रमण जी,साध्वी प्रमुखा विश्रुत विभाजी,मुख्य मुनि महावीर कुमारजी, साध्वीवर्या संबुद्धयशाजी आदि चरित्रात्माओं के श्री चरणों मे उपस्थिति होकर दर्शन सेवा का लाभ लिया।संघ को आचार्य प्रवर का विशेष सेवा का अवसर भी मिला। रावलिया कलां गांव की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए 2025 अहमदाबाद चातुर्मास के बाद सेरा प्रांत पधारने और ज्यादा से ज्यादा सान्निध्य रावलिया वासियों को प्रदान करने की अर्ज गुरुदेव के समक्ष रखी,जिसे गुरुदेव ने बहुत ही सहजरूप से सुनी एवम् अपनी चिरपरिचित मधुर मुस्कान के साथ निरंतर सम्पर्क में रहने का इंगित किया।
समस्त धार्मिक गतिविधियो की रिपोर्ट पूज्य प्रवर के श्री चरणों में समर्पित कर शेष काल मे रावलिया में चरित्रात्माओं प्रवास हेतु निवेदन किया।
गुरुदर्शन यात्रा को सफल बनाने में सभा अध्यक्ष नरेश जी राठौड़, मंत्री दिलीप राठौड़ उनकी पूरी टीम के साथ ऋषि मित्र मंच रावलिया का विशेष सहयोग रहा।
*समाचार प्रदाता दिनेश राठौड़*