प्रथम साधारण सभा मे 31 सदस्यीय का कार्यकारिणी का गठन,
सूरत।। प.पु. राष्ट्र सन्त आचार्य देव श्री चन्द्रानन सागर सुरीश्वर जी महाराजा के परम आशीर्वाद से दिनांक 21.05.2022 को पाल स्थित श्री लक्ष्मी दर्शन तपागच्छ भवन पाल में श्री नाकोड़ा भैरव तपागच्छ जैन संघ के द्वारा गठित श्री नाकोड़ा लक्ष्मी भक्त मण्डल के 200 सदस्यों की प्रथम साधारण सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में सर्वसमिति से 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया।जिसमे कमलेश बी भावड़ को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर विमलेश टी हरणेशा,एवं भरत आई बरमेशा कोषाध्यक्ष गौत्तम.के. हरणेशा, सचिव जितेंद्र पी. मेहता और सह सचिव (प्रचार मंत्री) प्रकाश बी मेहता को नियुक्त किया गया। मंडल के प्रचार मंत्री ने बताया कि संघ के हित मे काम करने की होड़ में कमिटी सदस्यो ने आगे आकर अपने नाम दिए,सभी सदस्यों ने मण्डल के सभी कार्यो में तन-मन-धन से शासन सेवा औऱ संघ की शोभा बढ़ाने का संकल्प लिया। मंडल के महत्वपूर्ण कार्यों मे समाज सेवा, गरीबों को खाना और शिक्षा, जीवदया, साधुसंतो के वैयावच्च, और रक्तदान शिविर का आयोजन को शामिल किया गया ।