सूरत। तेरापंथ,श्रमण संघ एवं शवेतामबर तपागच्छ समुदाय का पयुषर्ण 12 सितम्बर से प्रारंभ होगा ।
अधिक मॉस एवं तिथी भेद के हिसाब से इस वर्ष जैन धर्मावलंबी पयुषर्ण महापर्व अलग अलग मास एवं तिथी पर मनाएंगे । जिसमे जैन श्वेताम्बर मुर्तिपूजक खरतर गच्छ समुदाय का पयुषर्ण 13 अगस्त से प्रारंभ होगा। वही अचल गच्छ जैन संघ, स्थानकवासी समुदाय के साधुमार्गी जैन संघ, शांति क्रांति जैन संघ, रत्नहितैषी जैन संघ एवं आचार्य जयमल संप्रदाय का पयुषर्ण महापर्व 14 अगस्त से प्रारंभ होगा। जबकि तेरापंथ धर्म संघ, स्थानक वासी श्रमण संघ एवं श्वेताम्बर मुर्तिपूजक जैन संघ के अन्य घटक का पयुषर्ण महापर्व 12 सितम्बर से प्रारंभ होगा। 13 अगस्त को पयुषर्ण में खरतरगच्छ के साध्वी अभ्युदयाश्री म.सा.शीतलवाड़ी गोपीपुरा, साध्वी विरलप्रभाश्री श्री कुशल कांति खरतर गच्छ जैन संघ,पाल एवं परवतपाटिया कुशल दर्शन दादावाड़ी में प्रियश्रेष्ठांजना श्रीआदि की निश्रा में प्रतिदिन प्रवचन, सामायिक, प्रतिक्रमण, स्नात्र महोत्सव एवं महापूजन आदि होंगे ।
अचल गच्छ संघ का पयुषर्ण साध्वी नयगुणा एवं रक्षगुणा की निश्रा में नरेंद्र पंचासरा भवन,पर्वत पटिया पर होगा। स्थानकवासी संघ द्वारा अलग अलग संघो में प्रवचन, सामायिक आदि कार्यक्रम होंगे।