चलथान ज्ञानशाला में पैरंट्स- टीचर की बैठक का आयोजन
चलथान।दिनांक 19-06-2021 को चलथान ज्ञानशाला में पैरंट्स - टीचर बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में चलथान तेरापंथ सभा के वरिष्ठ श्रावक तेजमल नौलखा,चलथान तेरापंथ सभा अध्यक्ष दिनेश बाबेल, मंत्री राजेश सिंघवी ज्ञानशाला संयोजक बाबूलाल नौलखा,ज्ञानशाला सह संयोजिका एवं महिला मंडल अध्यक्षा मीना नौलखा, ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका बाली खाब्या,चलथान अणुव्रत समिति अध्यक्षा लीना चोरडी़या,तेरापंथ युवक परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़,तेयुप उपाध्यक्ष दीपक खाब्या की उपस्थिति रही। नमस्कार महामंत्र से मीटिंग की शुरुआत की गई तथा शुभारंभ ज्ञानशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों ने तुलसी अष्टकम द्वारा किया।अतिथि एवं अभिभावक गण का स्वागत ज्ञानशाला संयोजक - बाबूलाल नौलखा ने किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष, दिनेश बाबेल, तेरापंथ सभा मंत्री राजेश सिंघवी एवं वरिष्ठ श्रावक तेजमल नौलखा ने प्रशिक्षिकओ की जागरूकता की प्रशंसा की एवं अभिभावक गण को ज्ञानशाला के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। ज्ञानशाला सह मुख्य प्रशिक्षिका सुश्री अक्षिता नौलखा ने चातुर्मास संबंधित जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षिका भावना का खाब्या ने व्हाटसअप ग्रुप के बारे में अभिभावक गण को सूचित किया। ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका बाली खाब्या ने बच्चों को एवं प्रशिक्षिकाओ को मोटिवेट करते हुए अपना वक्तव्य दिया एवं ज्ञानशाला की रिपोर्ट सुनाई। गुजरात अंचल द्वारा आयोजित "स्टार ज्ञानार्थी योजना" एवं
"स्मार्ट ज्ञानार्थी योजना" के बारे में अभिभावक गण को जानकारी दी ।स्मार्ट ज्ञानार्थी योजना को विस्तार में समझाने के लिए ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकओ ने ज्ञानार्थीओ को अब तक के 5 टास्क संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ उत्तर दिए। मीना नौलखा ने आभार यापन किया ।कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशिक्षिक बाली खाब्या एवं सह मुख्य प्रशिक्षिका अक्षिता नौलखा ने किया।