IMG-LOGO
Share:

सभी सामाजिक एवं वैश्विक समस्याओं का समाधान देता है अणुव्रत-साध्वी श्री सम्यक प्रभाजी

IMG

कामरेज में हुआ अणुव्रत समिति का गठन 
साध्वी श्री के सान्निध्य में अणुव्रत समिति चलथाण का शपथ विधि समारोह हुआ आयोजित

अणुव्रत अनुशास्ता महा तपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की  सुशिष्या साध्वी श्री सम्यक् प्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन कामरेज में अणुव्रत समिति चलथाण की नवगठित कार्यसमिति का शपथ विधि समारोह आयोजित हुआ।    अणुव्रत विश्वभारती के संगठन मंत्री (पश्चिमांचल) श्रीमती पायल चोरड़िया एवं  गुजरात राज्य प्रभारी अर्जुन मेड़तवाल इस अवसर पर विशेष उपस्थित रहे।अणुव्रत समिति चलथाण के नव मनोनित अध्यक्ष बाबूलाल नौलखा एवं उनकी टीम को श्रीमती पायल चोरड़िया ने शपथ विधि करवाई।
       इसी के साथ कामरेज क्षेत्र की तेरापंथ समाज की एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पिन्टु मांडोत को सर्वानुमति से अणुव्रत समिति कामरेज के अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए साध्वी श्री सम्यक् प्रभाजी ने कहा - अणुव्रत आंदोलन नैतिकता का आंदोलन है। आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रदत्त यह अवदान मानवता का संदेश देता है। केवल जैन समाज ही नहीं किंतु संपूर्ण जन समाज के उत्थान हेतु एवं समग्र राष्ट्र के चारित्रिक विकास हेतु प्रवर्तित यह आंदोलन दानव को भी मानव बना सकता है।नैतिकता,नशामुक्ति एवं पर्यावरण सुरक्षा का यह विशेष अभियान है। व्यक्तिगत क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र, राष्ट्रीय क्षेत्र या वैश्विक क्षेत्र हो, सभी क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाली सभी समस्याओं का यह निर्मूलन कर सकता है। यह विश्व शांति का संदेश देता है। अणुव्रत आंदोलन के साथ आस्तिक,नास्तिक सभी धर्म,जाति या लिंग के लोग बिना किसी भेदभाव के जुड़ सकते हैं। साध्वी श्री ने अणुव्रत समिति चलथाण के अध्यक्ष बाबूलाल नौलखा एवं उनकी टीम तथा कामरेज अणुव्रत समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष पिंटू मांडोत को अंतर्मन के आशीर्वाद प्रदान किए।
अणुविभा संगठन मंत्री श्रीमती पायल चौरड़िया ने अणुव्रत आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पूरजोर आह्वान किया। गुजरात राज्य प्रभारी अर्जुन मेड़तवाल ने संयोजकीय वक्तव्य में अणुव्रत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का एवं व्यक्ति विकास द्वारा राष्ट्र विकास का लक्ष्य सिद्ध करने का अनुरोध किया।
अणुव्रत समिति चलथाण के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी नौलखा एवं अणुव्रत समिति कामरेज  के नवमनोनित अध्यक्ष श्री पिंटुजी मांडोत ने साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए पूरे समर्पण भाव से अणुव्रत अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।
तेरापंथी सभा कामरेज के अध्यक्ष श्री महावीरजी गन्ना,तेयुप अध्यक्ष श्री जयेश मेहता आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor