--क्रेडिट कार्ड भेजने के बहाने लिंक भेज कर ठग ने रुपए निकाल लिया
सूरत। सचिन स्थित राज अभिषेक सिटी होम्स में रहने वाली नीलम बेन यशवर्धन सिंह राजपूत लक्ष्मीपति ग्रुप की सिद्धिविनायक प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करती हैं। गत 13 जून को दोपहर के समय मोबाइल नंबर 88269 55122 से फोन कर ठग ने हम आपको आईडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड भेजूंगा। परंतु तुमको वेरिफिकेशन के लिए 5 रुपए का ट्रांजैक्शन करना पड़ेगा। ऐसा कहकर ठग ने लिंक भेजा और उस लिंक को खोल कर महिला के आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से 74 हजार रुपए ट्रांजैक्शन कर लिया। इस मामले में नीलम ने सचिन जीआईडीसी पुलिस में मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
000