राजमुंदरी आंध्रप्रदेश के जान्हवी टेक्सटाइल्स के वेंकट श्रीनिवासन तथा मंगला टेक्सटाईल के वेमना राजू के खिलाफ 97.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सुरत।रिंग रोड गोलवाला मार्केट के व्यापारी समेत अलग अलग मार्केट के व्यापारियों से दलाल के मार्फ़त 97.26लाख रुपये का कपड़ा उधार खरीदकर भुगतान न चुकाने वाले आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी के दो व्यापारी बन्धुओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सलाबतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेसू स्थित रामेश्वरम पैलेस घर नंबर ए-302 में रहने वाले चेतन महेंद्र कुमार जैन रिंग रोड स्थित गोलवाला मार्केट की दुकान नंबर 1009 में सीएनजी सीरीज के नाम से कपड़े का व्यापार करते हैं। चेतन भाई के यहां से वर्ष 2017 से अब तक कपड़ा दलाल मुकेशकुमार सिंघवी के मार्फ़त जान्हवी टेक्सटाइल के प्रोपराइटर, आंध्र प्रदेश के रामेश्वरम ईस्ट, गोदावरी, दुकान नंबर बी-10 के आरोपी वेंकट श्रीनिवासन राव लावेटी तथा मंगला टेक्सटाईल के प्रोपराइटर आंध्र प्रदेश राजमुंदरी निवासी अपने साथी वेमना राजु के साथ मिलकर व्यापार शुरू किया था।दोनों व्यापारियों ने धोखाधड़ी करने की पूर्ण योजना व नियत से दलाल मुकेशकुमार सिंघवी के मार्फ़त सम्पर्क कर व्यापारिक बातचीत कर फ़रियादी से उधार में साड़ी का माल देने के लिए व्यापार करने हेतु बड़ी बड़ी बातें कर फ़रियादी से विश्वास सम्पादित किया था।
इस दौरान दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी करने के इरादे से पूर्व योजना के अनुसार चेतन भाई के यहां से 3.24 लाख का तथा मार्केट के अन्य व्यापारियों के यहां से भी इसी तरह कपड़ा खरीद कर कुल 97.26 लाख रुपए का साड़ी सहित माल ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगाने के बाद बकाया रुपए का भुगतान नही किया।फ़रियादी चेतन भाई जैन समेत भोग बने व्यापारियों ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्थिक अपराध निवारण शाखा में शिकायत दर्ज करवाई थी।
चेतन भाई व अन्य व्यापारियों की शिकायत के आधार पर सलाबतपुरा पुलिस थाने में आंध्रप्रदेश के व्यापारी वेंकट श्रीनिवासन तथा वेमना राजू के खिलाफ 97.26लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। सलाबतपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
000