साध्वी श्री कुंदन प्रभाजी ने किया श्रावक समाज से कार्यशाला में भाग लेने का आह्वान
जोधपुर।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद और समण संस्कृति संकाय लाडनूं के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्यक दर्शन कार्यशाला के बैनर का अनावरण तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा किया गया।
साध्वी श्री कुंदन प्रभाजी ठाणा-4 में मेघराज तातेड भवन में सम्यक दर्शन कार्यशाला के बैनर का अनावरण किया गया।
तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा अध्यक्ष कैलाश तातेड ने बताया कि यह तेयुप सरदारपुरा द्वारा आयोज्य यह 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन साध्वी श्री कुंदन प्रभा जी के सानिध्य में होगा जिसमें आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की कृति *"आत्मा और शरीर"* का अध्ययन कराया जायेगा। दिनांक 10 सितम्बर को इस कार्यशाला से संबंधित परिक्षा होगी जिसमें संपूर्ण भारत के प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस कार्यशाला में प्रथम दस प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है।
कार्यशाला संयोजक विकास चौपड़ा ने बताया स्थानीय स्तर पर यह कार्यशाला 5 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी, जिसमें साध्वी श्री द्वारा पुस्तक का अध्ययन कराया जायेगा। इसकी परीक्षा 10 सितम्बर को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को तेयुप सरदारपुरा द्वारा स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।