अणुव्रत क्रियेटिव प्रतियोगिता- 2022 के विजेता, प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित
चेन्नई : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जेटीसी विद्यालय, साहूकारपेट चेन्नई में योग ध्यान, महाप्राण ध्वनि, योगाभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापकों के साथ अणुव्रत क्रियेटिव प्रतियोगिता की दक्षिण भारत प्रभारी श्रीमती सुभद्रा लुणावत, स्वरूप चन्द दाँती ने विविध प्रयोग बताते हुए, उनके लाभ और नियमित रूप से करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर गत वर्ष अणुव्रत क्रियेटिव प्रतियोगिता- 2022 के विजेता, प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।