अहमदाबाद . गुजरात में अगले पांच दिनों तक बेमौसमी बारिश का संकट बरकरार रहेगा| मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से किसानों में अपनी कृषि फसलों को लेकर चिंता बढ़ गई है| मौसम विभाग क मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान सौराष्ट्र, मध्य, उत्तरी और दक्षिण गुजरात में बेमौसमी बारिश की संभावना है| आगामी दिनों में राज्यभर में तेज हवा और गरज के साथ बेमौसमी बारिश होगी| इस बीच आज उत्तरी गुजरात के बनासकांठा के अंबाजी में मूशलाधार बारिश होने की खबर है| उत्तरी गुजरात के साबरकांठा, मेहसाणा और पाटण में भी बारिश हो सकती है| बुधवार को दाहोद, पंचमहल और डांग में बारिश होने की संभावना है| और एक वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय होने से 4 मई से राज्य में मूशलाधार बारिश होगी| पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य की 27 तहसीलों में बारिश हुई है| जिसमें सबसे अधिक अमरेली जिले की धारी में ढाई ईंच बारिश दर्ज हुई| जबकि सावरकुंडला में डेढ़ ईंच बेमौसमी बारिश हुई| वहीं गढ़डा में एक ईंच, अमरेली, नखत्राणा, लाठी, कल्याणपुर, जसदण में आधा-आधा ईंच, वल्लभीपुर, उमरगा, विलिया, खांभा, अंजार में 0.25-0.25 ईंच बारिश हुई| वलसाड शहर में भी कई जगह मूशलाधार बारिश हुई| गर्मी के बीच बरसाती मौसम से किसानों को भारी नुकसान हुआ है|