सूरत।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की सँख्याबल से सबसे बड़ी शाखा तेरापंथ युवक परिषद सूरत की 39वी वार्षिक बैठक का आयोजन अध्यक्ष गौतम बाफना की अध्यक्षता में सिटी लाइट तेरापंथ भवन में किया गया।
नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से साधारण सभा का शुभारंभ हुआ।तेयुप भजन मंडली द्वारा विजय गीत का संगान हुआ।श्रावक निष्ठा पत्र का वांचन अध्यक्ष गौतम बाफना द्वारा किया गया।गत वर्ष की साधारण सभा का वांचन सहमंत्री दीपक चोरडिया ने किया।स्वागत व्यक्तत्व में अध्यक्ष गौतम बाफना ने सभी का स्वागत करते हुवे वर्ष भर में मिले सहयोग हेतु आभार प्रकट करते हुवे नव नेतृत्व हेतु शुभकामना प्रेषित की।
मंत्री अभिनन्दन गादिया ने वर्ष 2020-21 की गतिविधियों की जानकारी मंत्री प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत की।कोषाध्यक्ष अरुण क़ानूगा ने वर्ष 2021-22 का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
संगठन मंत्री अमित गन्ना ने संगठन यात्रा की जानकारी देते हुवे बताया कि गत वर्ष 539 नए सदस्य बनाए गए।जिससे परिषद की संख्या 3000 के पार हो गई।45 वर्ष की उम्र सीमा को पार कर संवैधानिक रूप से परिषद की सदस्यता से निवृत सदस्यो का उनकी सेवा हेतु सम्मान किया।
उसके बाद अध्यक्ष गौतम बाफना नर अपनी कार्यकारिणी के विसर्जन की घोषणा की ।मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील सुराणा ने बताया कि वर्ष 2022-23 कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद हेतु 4 नामांकन अमित सेठिया,अरविंद वैद,हितेश संघवी तथा नरेश मेहता के प्राप्त हुई।जिनमे से अरविंद वैद,हितेश संघवी तथा नरेश मेहता के नाम वापस लेनर के बाद शेष रहे नामांकन के आधार पर अमित सेठिया को अध्यक्ष घोषित किया गया।अध्यक्ष गौतम बाफना ने नव मनोनीत अध्यक्ष अमित सेठिया को तिलक लगाकर खेस व साफा पहनाकर दायित्व हस्तांतरण किया।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नरपत कोचर,महिला मंडल अध्यक्षा राखी वैद,अणुव्रत समिति-ग्रेटर सूरत के अध्यक्ष विजयकांत खटेड, टीपीएफ सूरत की अध्यक्षा भारती छाजेड़ ने नव मनोनीत अध्यक्ष को बधाई प्रेषित करते हूवर सफलतम कार्यकाल की शुभकामनाये दी
नवमनोनित अध्यक्ष अमित सेठिया ने अपने प्रथम उद्बोधन में सभी का आभार प्रकट किया।आगामी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।वर्ष 2023 को पूज्य गुरुदेव के सूरत प्रवास के दौरान आयोजित होने वाले अक्षय तृतीया कार्यक्रम से सभी को जुड़ने का आव्हान किया।