रिंग रोड अन्नपूर्णा टैक्सटाइल मार्केट में लगी आग
सूरत। रिंग रोड की अन्नपूर्णा मार्केट में गुरुवार को सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से भगदड़ मच गई। अक्षय कपड़ा का जत्था और फर्नीचर जलकर खाक हो गया, जबकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी मिली है।
फायर विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह रिंग रोड स्थित अन्नपूर्णा मार्केट की दुकान नंबर 546 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से मार्केट में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी होते ही मजूरा गेट, डुंभाल, मान दरवाजा, नवसारी बाजार फायर स्टेशनों से करीब 10 गाड़ियां स्थल पर पहुंच गई और उसके बाद आग को काबू में किया जा सका। परंतु तब तक दुकान में रखा गया कपड़े का जखीरा और फर्नीचर जलकर खाक हो चुका था। संयोग से आप इस घटना में किसी तरह की जान जान नहीं हुई।
000