राजकोट | राजकोट की मारवाडी कॉलेज से एक हैरान कर देनेवाली खबर सामने आई है| विद्या के धाम में नशे के कारोबार का खुलासा हुआ है| कॉलेज कैम्पस में गांजा की खेती की जाती थी| मीडिया के कैम्पस में पहुंचने के बाद गांजा के खेत में आग लगा दी गई| जिसके धुएं में गांजा की तीव्र गंध आ रही थी| राजकोट की मारवाडी कॉलेज में 10000 जितने विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं| 2000 से ज्यादा विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के होस्टेल में रहते हैं| उसी मारवाडी कॉलेज कैम्पस में नशे का कारोबार की भनक लगते ही मीडिया घटनास्थल पर पहुंच गई| मीडिया के पहुंचते ही गांजा के खेत में आ लगा दी गई| मीडिया की रिपोर्ट के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई| कैम्पस से गांजा के सूखे और हरे पौधे बरामद हुए हैं| सवाल यह है कि जब कॉलेज कैम्पस में तम्बाकू पर प्रतिबंध है तो गांजा के पौधे कहां से आए? कॉलेज के कैम्पस में ब्वॉयज होस्टेल के निकट से गांजा के हरे और सूखे पौधे बरामद हुए हैं|
राजकोट क्राइम ब्रांच और शहर की कुवाडवा पुलिस ने जांच की और संदेह के आधार पर तीन जगहों से सैम्पल लिए हैं| बरामद पौधे अगर गांजा के होंगे तो पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी| दूसरी ओर कॉलेज में गांजा के पौध विदेशी विद्यार्थियों ने लगाए होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है| घटना को लेकर कॉलेज के डीन आरपी जाडेजा ने कहा कि पुलिस की जांच में हमने पूरा सहयोग किया है| पुलिस ने पौधे के सैम्पल लिए हैं और जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी| पुलिस के सीसीटीवी फूटेज मांगने पर वह भी हम मुहैया कराएंगे|