मदुरै।भारतीय जैन संघटना, मदुरै शाखा द्वारा कक्षा 8 से 12 वीं तक के छात्र व छात्राओं के लिए स्थानीय यतीन्द्र भवन में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।बीजेएस मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे नमस्कार महामंत्र द्वारा की गईं। ततपश्चात बैंगलोर से पधारे कैरियर एक्सपर्ट सी.ए.श्रीपाल जैन ने कैरियर मार्गदर्शन सत्र की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि कैरियर चुनते समय निम्न बातों को ध्यान रखे व विभिन्न कारकों को रेखांकित करके अपनी आकांक्षाओ को जानने का प्रयास करें । उन कैरियर का पता लगाएं जिनकी मांग है, आज के जमाने मे इंटरनेट पर करियर के नए नए विकल्प जानने का प्रयास करना प्रोफेशन की जरूरत के हिसाब से खुद को तैयार करें । लक्ष्य तक पहुँचने के लिए खुद को तैयार पिछली गलतियों से सबक ले साथ ही जुनून, दृष्टि, तैयारी, साहस, दृढ़ता और अखंडता इन सब सिद्धान्तों को अपने स्वयं के जीवन मे लागू करें । आदि बातों द्वारा छात्र व छात्राओं का मार्गदर्शन दिया । बच्चों व माता पिता ने भविष्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की व सलाह ली । अध्यक्ष जयकिरण जैन ने कार्यक्रम में पधारें सभी का स्वागत कर कैरियर कार्यक्रम पर अपने भाव व्यक्त किए । कैरियर कार्यशाला में मदुरै जैन समाज के मीठालाल संखकेचा, मुलचंद श्रीश्रीमाल ने विद्यार्थीयो के भविष्य पर आयोजित कार्यशाला में विचार व्यक्त कीए । कार्यक्रम के प्रायोजक नवकार टॉयज मुकेशकुमार डूंगरचन्द बागरेचा का बीजेएस द्वारा मोमेंटो देकर व माला शॉल पहनाकर सम्मान किया । कार्यक्रम में नेनमल कोठारी, अशोक जीरावला, नयना पारख, त्रिशला जैन सहित अनेक संस्थाओं के गणमान्य लोग व विद्यार्थियों के माता पिता मौजूद रहे । मंच संचालन हितेश सदानी ने व धन्यवाद व आभार भरत रांका द्वारा ज्ञापित किया गया । कार्यशाला को सफल बनाने में मदुरै बीजेएस टीम के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।