पालघर में जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण पालघर।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संचालित महनीय उपक्रम जैन संस्कार विधि के साथ पालघर तेयुप द्वारा आचार्य श्री महाश्रमण जी पालघर प्रवास समिति का कार्यालय का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा आचार्य श्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस और रामनवमी के शुभ अवसर पर गुरुवार 30 मार्च 2023 को दोपहर 12:39 मिनट पर किया गया।
संस्कारक हितेश बदामिया, संस्कारक दिनेश राठोड़, संस्कारक नरेंद्र जैन, संस्कारक विक्रम बाफना ने श्रावक समाज की उपस्थिति में सभी मांगलिक मंत्रोच्चार द्वारा सभा अध्यक्ष देविलाल सिंघवी,तेयुप अध्यक्ष कांती परमार के साथ सानंद से सम्पन्न करवाया। सामूहिक नमस्कार महामंत्र द्वारा मंगलाचरण किया गया।
संस्कारको द्वारा उपस्थित पदाधिकारीयों व श्रावक, श्राविकाओं को अपने धारणा नुसार को त्याग करवाएं। तेयुप द्वारा मंगल भावना यंत्र प्रवास कार्यालय हेतु भेंट किया।