8 जून 2022, उधना
जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तत्वाधान में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा उधना द्वारा संस्कार निर्माण शिविर 2022 का भव्य शुभारंभ साध्वीश्री लब्धिश्री जी ने नमस्कार महामंत्र से करवाया। उधना सभा मंत्री श्री सुरेशजी चपलोत ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर पूरे गुजरात क्षेत्र का है एवं इसमें अब तक 160 के लगभग रजिस्ट्रेशन हुए है। महासभा से संगठन मंत्री प्रकाशजी डागलिया, सहमंत्री अनिलजी चंडालिया, उपसभा प्रभारी लक्ष्मीलाल जी बाफना, गुजरात प्रभारी फूलचंद जी छत्रावत, उधना प्रभारी एवं संस्कार निर्माण शिविर के केंद्रीय संयोजक नानालाल जी राठौड़, कार्यकारिणी सदस्य सुनीलजी श्रीश्रीमाल, अणुविभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेशजी सुराणा, ABTMM ट्रस्टी कनक जी बरमेचा, महामंत्री मधुजी देरासरिया, सहमंत्री निधि जी सेखानी, गुजरात प्रभारी श्रेयाजी बाफना एवं पधारे हुए सभी महानुभावों को आगे मंच पर आमंत्रित किया। मंगलाचरण तेरापंथ कन्या मंडल उधना द्वारा किया गया। पधारे हुए सभी केन्द्रीय महानुभावों एवं पदाधिकारियों द्वारा बैनर अनावरण हुआ। संरक्षक पारसमल जी बाफना ने साध्वी श्री जी को संस्कार निर्माण शिविर का फोल्डर भेट किया। पधारे हुए सभी केंद्रीय पदाधिकारियों को किट भेट की। स्वागत वक्तव्य सभा अध्यक्ष बसंतीलाल जी नाहर ने दिया। सभी केंद्रीय पदाधिकारियों का वक्तव्य हुआ। TYP उधना अध्यक्ष श्री सुनील जी चंडालिया ने वक्तव्य दिया। TMM अध्यक्षा जस्सूजी बाफना ने प्रासंगिक अभिव्यक्ति दी। साध्वी श्री लब्धिश्रीजी ने शिविर की महत्तता बताते हुए शिविरार्थियों को विषय वस्तु पर प्रेरणा दी एवं नमस्कार महामंत्र पर सविस्तार विवेचन किया। साध्वी श्री हेमयशा जी ने नमस्कार महामंत्र सुरक्षा सर्वत्र पर उद्बोधन दिया। मोटिवेटर नेकता जी पींचा ने Unplug Confidance पर बच्चों को प्रशिक्षण दिया एवं बच्चों द्वारा जिज्ञासाओं का समाधान किया। अंत में नेकता जी पींचा का स्वागत TMM उधना ने किया।
आभार ज्ञापन तेरापंथ महिला मंडल उधना अध्यक्ष जसू जी बाफना ने किया।
उद्घाटन सत्र का सफल संचालन शिविर संयोजक राजेशजी बाफना तथा सभा मंत्री सुरेशजी चपलोत ने किया। उक्त जानकारी SJSTS उधना, मीडिया प्रभारी राहुल जी बाफना ने दी।