रोयल ट्रेडिंग के टावर के व्यापारी के साथ
सूरत।शहर के वेसु विस्तार स्थित श्याम संगिनी में रहने वाले अंकित राजीव अग्रवाल रत्न सिनेमा के पास रोयल ट्रेडिंग टावर में दुकान न.261में मारुति क्रिएशन फर्म से कपड़े का व्यापार करते हैं।
अपने परिचित द्वारा संपर्क में आए कपड़ा दलाल उगमसिंह और गोल्डन प्वाइंट में दलाली के काम करने वाले उनके भागीदार राजेश खेमका ने सन 2021-2022के दौरान विविध राज्यो में कपड़ा ट्रेडिंग करने वाले हरी टेक्सटाइल एजेंसी के संवाहक छोटुसिंह, पी.टी.एजेंसी के संचालक जीतूसिंह और महालक्ष्मी एजेंसी के संचालक वालाराम चौधरी के साथ मिलकर आए अलग राज्यो के 42 व्यापारियों को कुल 42,40, 965रूपये कीमत का कपड़ा उधार भिजवाया था।जिसके पेमेंट नही नही चुकाकर धोखाधड़ी की।
कपड़ा व्यापारी अंकित अग्रवाल द्वारा गत दिनांक 03.02.2023 को सलाबतपूरा पुलिस रहने में पांचों ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।
मामले की जांच कर रहे पीएसआई वीवी त्रिपाठी ने गत रोज महालक्ष्मी एजेंसी के संचालक वालाराम वीरमराम चौधरी(उम्र 62 वर्ष,निवासी सीरवी समाज मंदिर के पास मामावास ग्राम खारिया सोडा टी.सोजत सीटी जिला पाली राज.)को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की है।