सूरत।पुणा कुंभारिया रोड सारोली स्थित रघुवीर प्लैटिनम मार्केट में कपड़ा कारोबार करने वाले आठ व्यापारियों के पास से कपड़ा दलाल ने 15.18 लाख रुपए का कपड़ा खरीदने के बाद पेमेंट नही चुकाया। पीड़ित व्यापारियो ने पूणा पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेसरा गुजरात हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले सुरेंद्र सिंह राम अवतार सिंह चौहान सारोली स्थित रघुवीर प्लैटिनम मार्केट में सौर्य फेब्रिक के नाम से मंडप कपड़े का व्यापार करते हैं। वर्ष 2021 में इनकी दुकान पर विजय कुमार कैलाश चंद्र बंसल नामक कपड़ा दलाल आया व बताया की उसके पास मंडप कपड़ा वाले अच्छे ग्राहक है।जिनसे मार्केट की निर्धारित धारा अनुसार 30 दिन में भुगतान करवा देने की जिम्मेदारी लेकर व्यापार शुरू किया। उसके बाद आरोपी कपड़ा दलाल विजय बंसल ने महाराष्ट्र व राजस्थान के व्यापारियो को 38 लाख का कपड़ा दिलवाया।जिसमें से 4.43 लाख रुपए चुकता नहीं किया। इसी तरह आरोपी विजय ने मार्केट की अन्य 7 पार्टियों के यहां से कुल 15.18 लाख का माल लेने के बाद पैसे चुकता नहीं किया। इस संदर्भ में व्यापारियों ने राजस्थान और महाराष्ट्र के व्यापारी से संपर्क कर बाकी बिल की मांग की तो पता चला कि उन लोगों के पास से दलाल विजय बंसल ने पैसे लेकर हजम कर गया। घटना के संदर्भ में व्यापारियों ने धोखाधड़ी करने वाले विजय बंसल के खिलाफ पूणा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही है।
00