IMG-LOGO
Share:

श्री उगमराज सांड बने तेरापंथी सभा के अध्यक्ष

IMG

रिपोर्ट-स्वरूप दांती

पट्टालम, चेन्नई : 05.06.2022 श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई का 71वाँ वार्षिक अधिवेशन तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
नमस्कार महामत्र एवं भगवान महावीर की मंगल स्तुति के साथ आज की कार्यवाही प्रारम्भ हुई। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। मंत्री गजेन्द्र खांटेड़, कोषाध्यक्ष अनील सेठिया एवं अन्य विभागों के संयोजकों/प्रभारियों ने अपने कार्यों को सदन के सामने प्रस्तुत किया, जिसे ऊँ अर्हम् की ध्वनी मत से पारित किया गया। अभूतपूर्व, ऐतिहासिक कार्यकाल की संपन्नता पर सम्पूर्ण समाज ने प्यारेलाल पितलिया का सम्मान किया एवं उनके प्रति आभार प्रकट किया।
अगले कार्यकाल 2022-2024 के तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पद की कार्यवाही के लिए चुनाव अधिकारी श्री एम जी बोहरा को मंच सौंपा गया। चुनाव अधिकारी श्री एम जी बोहरा ने आज के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए नियमों की जानकारी सदन को प्रदान की। अनिल सेठिया, उगमराजजी सांड इन दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
  मतदान के बाद चुनाव अधिकारी ने प्राप्त मतों के आधार पर श्री उगमराज जी सांड को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई के अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया। निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री उगमराज सांड को बधाई दी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सर्व प्रथम परम् पूज्य आचार्य प्रवर व साधु साध्वीयों को सभक्ती वन्दना कर सभी सदस्यों का आभार ज्ञापन किया और भरोसा दिलाया कि आपके विश्वास पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करूंगा। सभी को साथ लेते हुए संघ और संघपति की सेवा करने में संलग्न बने रहने का विश्वास दिलवाया एवं सभी को आध्यात्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागी बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अभातेयुप से रमेश डागा, तेरापंथ महिला मण्डल की मंत्री रीमा सिंघवी, निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती शांति दुधोड़िया, तेरापंथ युवक परिषद् उपाध्यक्ष विकास कोठारी, जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट साहूकारपेट के मुख्यन्यासी विमल चिप्पड़, ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट के मुख्यन्यासी सुरेश संचेती, अभातेयुप जेटीएन से स्वरूप चन्द दाँती, अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया इत्यादि अनेकों सभा पुर्वाध्यक्षों, संघीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों, कडलूर से सोभागमल सांड एवं गणमान्य व्यक्तियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री गजेन्द्र खांटेड़ एवं संगठन मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने साधारण सदन एवं मतदान के लिए जैन तेरापंथ विद्यालय, पट्टालम एवं भोजन व्यवस्था के लिए शांति भवन को स्थान उपलब्ध करवाने के लिए और सभा के सभी माननीय सदस्यों को उपस्थित रह कर कार्यवाही को सुचारू रुप देने के लिए धन्यवाद दिया।

     

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor