छात्र-छात्राओं को कार्यशाला में दिए गए एग्जाम से भयमुक्त रहने की विशेष टिप्स
∆स्कूली बच्चों को केक और जूस का वितरण
बैंगलोर।जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालय कादिरेनहल्ली में प्रोजेक्ट सुजल के अंतर्गत जल शुद्धीकरण यंत्र का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में कॉस्मो अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जोन टीम का स्वागत किया और कॉस्मो द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र मान ने जेसीआई इंडिया द्वारा निर्देशित सामाजिक विकास के कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं वाटर फिल्टर उद्घाटन की सराहना की। जोन अध्यक्ष सुश्री यशस्विनी बेंगलुरु कॉस्मो को जौन 14 की सर्वश्रेष्ठ शाखा में से एक बताते हुए शुभकामनाएं संप्रेषित की । जल शुद्धीकरण यंत्र के प्रायोजक तिरुपति सिनपैक प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक माणिकलाल बाहेती ने नर सेवा को नारायण सेवा बताते हुए यह अवसर प्रदान करने के लिए जैसीआई बेंगलुरु कॉस्मो का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रायोजक परिवार का सम्मान किया गया।
वाटर फिल्टर उद्घाटन से पूर्व लगभग 90 मिनट तक स्कूली बच्चों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आशा जैन ने परीक्षा से भय मुक्त रहने के विशेष टिप्स हुए बच्चों को जीवन में निरंतर विकास करने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात लगभग डेढ़ सौ स्कूली बच्चों को राजवीर मरोठी के जन्मदिन के उपलक्ष में केक और जूस का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में उपाध्यक्ष खुशी बोराणा, श्वेता नाहता, समन्वयक मुकुल गांधी, रजनी बैद का विशेष श्रम लगा। कार्यक्रम में जॉन उपाध्यक्ष आशा जैन, जयेश भंसाली, गौतम बोथरा, गौतम खाब्या आदि की विशेष उपस्थिति रही । स्कूल प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुसूईया ने वाटर फिल्टर स्थापित करने के लिए जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो का आभार ज्ञापन किया।