तेयुप सरदारपुरा के प्रयास से मरणोपरान्त नेत्रदान
परिषद द्वारा 44 वा नेत्रदान
4 व्यक्तियों को मिल सकेगी रोशनी
मानव सेवा का अनूठा प्रकल्प, नेत्रदान कराने का ले संकल्प
जोधपुर।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा परिषद तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा ने गत कई दिनों से जोधपुर संभाग में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने का अभूतपूर्व कार्य किया है।
रूढिवाद से हटकर, पारिवारीकजनों को नेत्रदान की उपयोगिता को समझाकर, नेत्रदान कराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
तेयुप द्वारा नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य करते हुवें दिवंगत व्यक्ति के पारिवारीकजनों को समझाकर दिंवगत व्यक्ति का मरणोपरान्त शहर के विभिन्न नेत्र बैंकों की टीमों द्वारा नेत्रदान कराया जा रहा है।
आज तेयुप द्वारा स्व.श्रीसत्यनारायण जी सोनी(पांचौड़ी) व माया देवी अग्रवाल के परिवारजन को दिवंगत के मरणोपरान्त नेत्रदान के लिये तैयार किया गया।
नेत्रदान के जोधपुर संभाग के प्रभारी कैलाश जैन ने बताया कि अनिल नाहटा ,कैलाश तातेड की प्रेरणा से स्व.श्री सत्यनारायण जी सोनी के नेत्रदान के लिए कमल किशोर ,राजेंद्र ,जेठमल सोनी आदि व
डॉ उषा दुग्गड की प्रेरणा से स्वर्गीय श्रीमती माया देवी अग्रवाल के नेत्रदान के लिए सीमा- अजय अग्रवाल(पुत्र) वीना- पवन अग्रवाल , कंचन -सुरेश जाजू (पुत्री) रोनित , चेस्टा(पोत्र- पोत्री) आदि पारिवारजनो ने अपनी सहमति दी।
दिंवगतो के दोनों कॉर्निया टेक्नीशियन मुस्वीर अंसारी द्वारा लिए गए । तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा 44 वा नेत्रदान करवाया गया है।
गौरतलब है तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा नेत्रदान, अंगदान, रक्तदान, SDP डोनेशन, युवाओं को आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, विहार सेवा आदि के लिये निरंतर रूप से जागरूकता ला लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।