लिलुआ।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल लिलुआ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रेरणा पुरस्कार एवं तालमेल-बैलेंसिंग वर्क एन्ड होम का आयोजन तेरापंथ भवन लिलुआ मे किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र और प्रेरणा गीत के द्वारा किया गया। अध्यक्ष बेला पोरवाल ने अतिथियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं अपने विचारों की प्रस्तुति दी। मंत्री सुनीता बैद ने महिला दिवस क्यों मानते है- इस विषय पर कविता का संगान किया|कार्यक्रम को दो चरणों मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण मे15 व्यवसायिक बहनों को मंच प्रदान किया गया। सभी व्यवसायिक बहनों का सम्मान किया गया और स्नेह उपहार प्रदान किये गए। हमें घर व व्यवसाय में किस तरह बैलेंस रखना चाहिए इस पर चर्चा की गई, महिलाओं को किस तरह अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए इसके बारे में जानकारी प्रदान की गईऔर बहनों द्वारा तालमेल गूगल फॉर्म भरवाया गया। दूसरे चरण कोलकाता फ़ोर्ट विलियम मे कार्यरत सुरक्षाकर्मी फौजी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विदिशा गुप्ता, हावड़ा पुलिस कमीशनरेट मे कार्यरत सुरक्षाकर्मी सब इंस्पेक्टर मधुमंती घोष, लिलुआ पुलिस थाना मे कार्यरत सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल श्यामा श्री गोस्वामी को प्रदान किया गया, प्रेरणा सम्मान पत्र का वाचन सहमंत्री संगीता पारख ने किया। मुख्य अतिथि फौजी लेफ्टिनेंट कर्नल विदिशा गुप्ता जी ने बतलाया कि वे 20 वर्षो से कार्यरत है, उन्होंने सॉफ्टवेयर मे एम टेक भी किया है और जम्मू- कश्मीर, लद्दाख के आर्मी हेडक्वार्टर और देश के विभिन्न राज्यों मे कार्यभार संभाला है। उन्होंने अपने विचारों की प्रस्तुति दी कि किस तरह एक महिला होते हुए भी अपने कार्य के साथ परिवार का बैलेंस करते हुए परिवार के साथ -साथ देश की सुरक्षा का दायित्व निभाते हुए आज इस मुकाम को कैसे हासिल किया। सब इंस्पेक्टर मधुमंती घोष और कांस्टिबल श्यामा श्री गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने बहनों को हर क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ बहन कंचन दुधेड़िया ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपनीभावनाओं की प्रस्तुति दी। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षी दुगड़, प्रीति कुण्डलिया और मंजू बेंगाणी का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम बहुत ही रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक रहा।सबने अखिल भारतीय द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम मे 38 बहनों की सराहनीय उपस्तिथि थी। कार्यक्रम का संचालन औरआभार ज्ञापन मंत्री सुनीता बैद ने किया।