साध्वी श्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5 का विदाई समारोह व मंगल विहार
जैन साध्वियों का पचपदरा की ओर विहार
पार्श्वनाथ सिटी में प.पु. आचार्य महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5 का विदाई समारोह साध्वी श्री जिनबाला जी आदि साध्वीवृन्द व श्रावक समाज द्वारा मनाया गया।
नमस्कार महामंत्र के स्मरण से यह समारोह की शुरूआत हुई। कमल दुगड़ ने मंगलाचरण का संगाण किया ।
पार्श्वनाथ सिटी के श्रावक समाज व महिला मंडल ने मिलकर समुधुर गीतीका प्रस्तुत की।
कमल दुगड, गुलाब डागा, सुभाष बांठिया, मनोज बोथरा ने सामूहिक गीतिका का संगान किया ।
साध्वीवृन्द ने सामूहिक गीतिका द्वारा पार्श्वनाथ सिटी के श्रावक समाज के उत्साह और भक्ति भावना के बारे में बताया और कहा कि यहां का प्रवास साताकारी रहा, आगे भी इसी प्रकार सेवा करता रहे, यही मंगलकामना।
साध्वी श्री जिनबाला जी व सहवर्ती साध्वीवृन्द ने विदाई गीत की प्रस्तुति दी व विहार के प्रति मंगलकामना व्यक्त की।
साध्वी श्री का पार्श्वनाथ सिटी से प्रातः विहार कर बोरानाडा में बाफना जी के निवास पर पधारें व वहां से पुनः सायंकालीन विहार कर दिनेश कोठरी की फैक्ट्री, बोरानाडा पधारें।
साध्वी श्री कमलप्रभा जी आदि साध्वियां भाण्डू होते हुवें पचपदरा पधारेंगे।
गुलाब डागा,दिनेश कोठरी, कमल दुगड़, कनक मल डागा, सुभाष बांठिया, मनोज सिंघी, मनोज सुराणा, मनोज बोथरा व तेयुप सरदारपुरा सदस्य चमन बांठिया, राहुल छाजेड़, स्वरूप चौपडा, निर्मल छल्लाणी आदि ने विहार सेवा का लाभ लिया।