IMG-LOGO
Share:

महासभा टीम संगठन यात्रा के अंतर्गत पहुंची तिरुकलीकुण्ड्रम

IMG

 साध्वी लावण्यश्रीजी ठाणा 3 के पावन सान्निध्य में समायोजित हुआ कार्यक्रम

तिरुकलीकुण्ड्रम (तमिलनाडु)। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा का एक महनीय आयाम- सभा सार सम्भाल के अन्तर्गत बुधवार को महासभा टीम तिरुकलीकुण्ड्रम पहुंची। जैन भवन में विराजित साध्वी लावण्यश्रीजी के दर्शन, सेवा कर स्थानीय तेरापंथ सभा एवं संघीय संस्थाओं के सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। 
साध्वीश्रीजी के द्वारा नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात सभा अध्यक्ष श्री संपतराज बड़ौला ने महासभा टीम एवं उपस्थित संपूर्ण धर्म परिवार का स्वागत अभिनंदन किया।
महासभा आंचलिक प्रभारी  देवराज आच्छा ने सुंदर उपस्थिति हेतु श्रावक समाज की जागरूकता के लिए साधुवाद दिया। आपने महासभा के करणीय कार्यों- आध्यात्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान कर सभा का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से हो इस विषय पर विशेष जोर दिया। 'सभा आपके द्वार' के तहत तेरापंथ परिवारों के यहां जाकर उनकी सार संभाल करते हुए शनिवार की सामायिक करने का अवश्य लक्ष्य रखें। तेरापंथ नेटवर्क के संयोजक की नियुक्ति एवं उपासक श्रेणी में अधिक से अधिक व्यक्ति जुड़े,प्रेरणा प्रदान की। इसके अतिरिक्त महासभा के आयाम- संगठन, चिकित्सा सहयोग,तेरापंथ माइनॉरिटी प्रकल्प,तेरापंथ मैट्रिमोनी प्रकल्प,बेटी तेरापंथ की आदि प्रकल्पो को सभा के माध्यम से समाज तक पहुंचाएं तथा उनका अधिक से अधिक लाभ समाज को मिले।
सभा प्रभारी श्री विमल चिप्पड ने कहा  कि तेरापंथ सभा सर्वश्रेष्ठ संस्था है। आप ज्ञानशाला के बच्चों पर विशेष ध्यान दें, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे ज्ञानार्जन कर सकें। आपके यहां आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट केंद्र में पेश करें। सभा के मेंबर बनाए,विज्ञप्ति आदि पत्रिकाएं पढ़कर केंद्र की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करे।
इस अवसर पर महासभा कार्यसमिति सदस्य ललित दूगड़ एवं मुकेश बाफना ने भी संक्षिप्त में अपने विचार रखे।
 वन्दनीया साध्वी श्री लावण्यश्रीजी ने मंगल पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा हमारी मातृत्व संस्था है। गुरु इंगित की आराधना से महासभा सभी कार्य को आगे बढ़ाती है। हम सभी को महासभा के सभी करणीय कार्यों को समय-समय पर संपादित करते हुए आगे बढ़ाना चाहिए। जिससे हमारे धर्म संघ की गरिमा बढे।
 इस अवसर पर अंत में जिज्ञासा समाधान का सत्र रखा गया। संपूर्ण जिज्ञासाओं का महासभा टीम द्वारा बड़े ही सुंदर एवं सरलता के साथ सभी प्रश्नों को समाहित कर समाधान प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभा पदाधिकारियों,कोषाध्यक्ष गौतमचन्द बोहरा,वरिष्ठ श्रावक चंपालाल दूगड़,देवीचंद दूगड़ तथा युवक परिषद,महिला मंडल,अणुव्रत समिति के पदाधिकारी तथा तिरुकलीकुण्ड्रम श्रावक समाज की बहुत ही सुंदर उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा के निवर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल खांटेड़ ने एवं आभार ज्ञापन मंत्री प्रशांत दुगड ने किया। साध्वीश्रीजी के मंगल पाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
 समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor