IMG-LOGO
Share:

सत्यम ग्रुप कंपनी में निवेश कर अधिक मुनाफे के चक्कर में 29.15 लाख गुमाए

IMG

कोठिया दंपती समेत चार जने ने की 29.15 लाख की ठगी

आरोपियों ने अहमदाबाद के सत्यम ग्रुप कंपनी के नाम से निवेश करवाया था

अहमदाबाद की सत्यम ग्रुप कंपनी में 1.50 लाख रुपये निवेश करने के बाद महज 8 से 10 दिन में दस से पंद्रह हजार रुपये मुनाफा कमाने का लालच देकर पांच से अधिक निवेशकों से कुल 29.15 लाख रुपये ठगे जाने की शिकायत कोठिया दंपती समेत चार लोगों के खिलाफ सरथाणा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पसोदरा के ओम टाउनशिप-4 निवासी भरत मधुभाई अमरेलिया ने अशोक बालू कोठिया व उनकी पत्नी कैलाशबेन कोठिया, संदीप महेंद्र चौहान व मधुभाई भीमाभाई कवाड के खिलाफ सरथाणा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फरवरी 2022 में ब्रेकर मशीन चलाने वाले भरत की अपने दोस्त कपिल गोस्वामी के दिवंगत भाई हस्तक कैलाश कोठिया और संदीप चौहान से जान पहचान हो गई। दोनों ने अहमदाबाद में मुख्यालय वाले सत्यम समूह की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। सिर्फ 8 से 10 दिन में 10 से 15 हजार रुपए का मुनाफा होने की बात कहकर 1.50 लाख का निवेश करवाया। जिसके बदले गारंटी के तौर पर कार दी गई, लेकिन कार देने के दो दिन के भीतर ही दूसरी चाबी से कार वापस लेकर चले गए।

भरत को दस दिनों के भीतर लाभ सहित निवेश नहीं मिला और उसे अहमदाबाद बुलाकर धक्का खिलवाए। इस तरह कैलाश और संदीप ने न केवल भरत को बल्कि उसके दोस्त चिराग पानेलिया को 9.53 लाख, कपिलगिरी गोस्वामी 10.50 लाख रुपये सहित पांच व्यक्तियों के पास 29.15 लाख रूपये का निवेश करवाया।

इस रकम को लौटाने के लिए कैलाशबेन, उनके पति अशोक और मधु कवाडे ने मुलाकात की और दस दिन के भीतर पैसे लौटाने का वचनपत्र लिखा था। उसके बाद भी पीड़ितों के पैसों का भुगतान नहीं किया। इस मामले में सरथाणा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर चार जने के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor