चलथान, सूरत।युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी आदि ठाणा ४ का आध्यात्मिक मिलन साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी आदि ठाणा ४ के साथ तारीख 02.06.2022 गुरुवार के दिन सुबह 8.00 बजे तेरापंथ भवन चलथान में हुआ । मुनिश्री उदित कुमार जी स्वामी सूरत चातुर्मास करने हेतु 1100 किलोमीटर का विहार कर आज चलथान पधारे । जहा मुनिवृद् का आध्यात्मिक मिलन साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी आदि ठाणा 4 से हुआ । आध्यात्मिक मिलन कार्यक्रम में तेरापंथ महासभा सहमंत्री श्री अनिल चंडालिया एवम संगठन मंत्री श्री प्रकाश डाकलिया की विशेष उपस्थिति रही । मिलन की इस मधुर बेला को निहारने आज सूरत ,उधना ,पर्वत पाटिया , किम,कामरेज ,बारडोली ,नवसारी ,पलसाना ,चिखली ,लिंबायत एवम अनेक क्षेत्र से तकरीबन 250 श्रावक श्राविका गण उपस्थित रहे । मुनिश्री उदित कुमार जी स्वामी एवम साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी द्वारा उपस्थित श्रावक समाज को मंगल उदबोधन दिया गया । महिला मंडल चलथान द्वारा मंगलाचरण के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तेरापंथ सभा चलथान के अध्यक्ष श्री दिनेश बाबेल द्वारा पधारे सभी महानुभाव का स्वागत अभिनंदन किया गया । महासभा संगठन मंत्री श्री प्रकाश डाकलिया , तेरापंथ सभा चलथान के वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा, ज्ञानशाला चलथान बच्चो ,श्री नरपत कोचर द्वारा इस आध्यात्मिक मिलन बेला पर अपने भावों की अभिव्यक्ति दी गई । साध्वी श्री द्वारा सामूहिक गीतिका की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का सफल संचालन ज्ञान दुगड़ ने किया । विस्तृत जानकारी तेयूप मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी