IMG-LOGO
Share:

तेरापंथ धर्मसंघ के दो सिंघाडो का आध्यात्मिक मिलन - तेयुप चलथान

IMG

चलथान, सूरत।युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी आदि ठाणा ४ का आध्यात्मिक मिलन साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी आदि ठाणा ४ के साथ तारीख 02.06.2022 गुरुवार के दिन सुबह 8.00 बजे तेरापंथ भवन चलथान में हुआ । मुनिश्री उदित कुमार जी स्वामी सूरत चातुर्मास करने हेतु 1100 किलोमीटर का विहार कर आज चलथान पधारे । जहा मुनिवृद् का आध्यात्मिक मिलन साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी आदि ठाणा 4 से हुआ । आध्यात्मिक मिलन कार्यक्रम में तेरापंथ महासभा सहमंत्री श्री अनिल चंडालिया एवम संगठन मंत्री श्री प्रकाश डाकलिया की विशेष उपस्थिति रही । मिलन की इस मधुर बेला को निहारने आज सूरत ,उधना ,पर्वत पाटिया , किम,कामरेज ,बारडोली ,नवसारी ,पलसाना ,चिखली ,लिंबायत एवम अनेक क्षेत्र से तकरीबन 250 श्रावक श्राविका गण उपस्थित रहे । मुनिश्री उदित कुमार जी स्वामी एवम साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी द्वारा उपस्थित श्रावक समाज को मंगल उदबोधन दिया गया । महिला मंडल चलथान द्वारा मंगलाचरण के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तेरापंथ सभा चलथान के अध्यक्ष श्री दिनेश बाबेल द्वारा पधारे सभी महानुभाव का स्वागत अभिनंदन किया गया । महासभा संगठन मंत्री श्री प्रकाश डाकलिया , तेरापंथ सभा चलथान के वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा, ज्ञानशाला चलथान बच्चो ,श्री नरपत कोचर द्वारा इस आध्यात्मिक मिलन बेला पर अपने भावों की अभिव्यक्ति दी गई । साध्वी श्री द्वारा सामूहिक गीतिका की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का सफल संचालन ज्ञान दुगड़ ने किया । विस्तृत जानकारी तेयूप मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor