IMG-LOGO
Share:

अणुव्रत अमृत महोत्सव का शुभारंभ

IMG

अणुव्रत अमृत महोत्सव का शुभारम्भ

अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा आयोजित हुई अणुव्रत अमृत रैली

 चेन्नई।अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी के तत्वधान में अणुव्रत स्थापना दिवस के 75 वे वर्ष का आयोजन अणुव्रत अमृत महोत्सव के रूप में देश भर में मनाया जा रहा है। अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा चेन्नई महानगर के चेटपेट में स्थित ईको पार्क में अणुव्रत अमृत रैली का आयोजन हुआ। अणुव्रत अमृत रैली में करीब 450 की संख्या में लोगों ने भाग लिया। अमृत रैली और शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ए के विश्वनाथन IPS (डायरेक्टर जनरल ऑफ तमिलनाडु पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन) के कर कमलों से इस रैली का शुभारंभ हुआ।
 पहले चरण में ईको पार्क में आयोजित इस रैली में सुश्री गरिमा पुंगलिया द्वारा आगुंतको को यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत समिति सदस्यो द्वारा मंगलाचरण स्वरूप अणुव्रत गीत के संगान से हुई।
स्वागत स्वर में समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया ने आगुंतकों का स्वागत करतें हुए सभी को अणुव्रत स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच का संचालन करते हुए अणुव्रत समिति मंत्री अरिहंत बोथरा ने अणुविभा सदस्य  गौतमचन्द सेठिया,पूर्वाध्यक्ष संपतराज चोरड़िया,अध्यक्ष ललित आंचलिया,अणुव्रत सेवी दिलीप धिंग तथा मुख्य अतिथि ए.के विश्वनाथन को मंच पर आमंत्रित करतें हुए, मुख्य अतिथि का स्वागत और सम्मान किया।
मुख्य अतिथि आईपीएस  ए. के. विश्वनाथन ने आतिथ्य स्वीकार करते हुए अणुव्रत समिति चेन्नई की द्वारा आयोजित अणुव्रत अमृत रैली की सराहना करते हुए व्यसन मुक्त जीवन तथा पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अणुव्रत समिति की इस पहल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। अणुविभा सदस्य गौतमचन्द सेठिया ने अणुव्रत आंदोलन और अणुव्रत आचार संहिता पर अपने विचार व्यक्त किए।
 सम्मान समारोह में कार्यक्रम के संयोजक क्रमश  पंकज चोपड़ा,अशोक छल्लानी, श्रीमती गुणवंती खांटेड,श्रीमती निर्मला छल्लानी का सम्मान किया गया। 
CRKS चेन्नई रनर्स किलपौक राइडर्स समूह के सदस्यो ने इस रैली में मुख्य भूमिका निभाते हुई रैली में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया।
सहमंत्री स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि अनेकों जागरूक सदस्यों के साथ तिरूतांगल नाडर कॉलेज के विद्यार्थी ने इस रैली में भाग लिया। पंजीकरण स्थल पर सैकड़ों सहभागीयो ने अणुव्रत आचार संहिता के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया तथा करीब 250 से अधिक व्यसन मुक्त जीवन शैली अपनाने हेतु संकल्प पत्र प्राप्त हुए। कार्यक्रम का प्रसारण श्री पंकज चोपड़ा द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया। तेरापंथ धर्म संघ की सभी संस्थाओं, सदस्यों एवं पदाधिकारीगण और श्रावक समाज की उपस्थिति ने इस रैली को सुनियोजित और सफल बनाया। समिति कोषाध्यक्ष पंकज चोपड़ा के धन्यवाद ज्ञापन सहित इस रैली का समापन हुआ।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor