मदुरै तमिलनाडु। श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ के नवयुवक युवाओं ने रविवार को मीटिंग आयोजित की गई । श्री संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि मीटिंग की शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा हुई । ततपश्चात युवाओं ने श्री संघ के बैनर तले नवयुवक युवा संगठन की बात रखी जिसका सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से समर्थन किया और नए संगठन का नाम सिवांची जैन युवा संगठन रखा गया । इस संगठन का मुख्य उद्देश्य सभी युवाओं को एक मंच पर लाना एवं संघठित करना । संघठन में नए युवाओं को जोड़ने की बात रखी जिसमें उम्र सीमा 21 से 55 साल तय की गई । संघ की प्रगति के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई । सभी की सर्वसम्मति से विमलचंद बालड़ अध्यक्ष, महावीर श्रीश्रीमाल उपाध्यक्ष, राजकुमार नाहटा मंत्री, सहमंत्री कल्पेश जैन, पंकज बालड़ को कोषाध्यक्ष, नियुक्त किया गया । मीटिंग में करीबन 25 युवाओं ने भाग लिया ।