सूरत निटिंग ट्रेडर्स एसोसियेशन का गठन
सूरत।शनिवार दिनांक 11 फरवरी 2023 को कैनाल रोड वराछा स्थिति होटल ला फाउंटेन में निटिंग व्यापार से जुड़े व्यापारियों सार्वजानिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में व्यापारियों ने सूरत नाम नीटिंग ट्रेडर्स एसोसियेशन के गठन का प्रस्ताव पारित किया ।हाल में नीटर्स ने अपने मनमर्जी से पेमेंट का नया धोरण का पत्र जारी किया उसका नीटर्स ट्रेडर्स ने विरोध किया है।
शनिवार को हुई बैठक में नवगठित कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से लिए नये निर्णय के अनुसार कोई भी निटिंग ट्रेडर्स नीटर्स के नए धारे में माल नही खरीदेगा।पूर्व की बैठक में किए निर्णय के अनुसार पुराने धारे में यदि कोई नीटर्स माल का सौदा करता है तो ही स्वीकार किया जाएगा।नव गठित कार्यकारिणी ने पुराने धारे को लागू रखने का सर्वसमति से निर्णय लिया है।
बैठक में सूरत मंडप क्लॉथ एसोसियेशन के प्रमुख और फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसियेशन के डायरेक्टर देव संचेती विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सूरत नीटिग ट्रेडर्स एसोसियेशन में अग्रणी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पुनीत लाडिया,जगदीश डागा ,संदीप डागा, विशाल भाई,रवि भाई नंदू भाई मोहता को शामिल किया गया है।आगामी में बैठक में जल्दी ही नई कार्यकारिणी का गठन कर आगे की रूपरेखा तय की जायेगी।