IMG-LOGO
Share:

अहमदाबाद एयरपोर्ट की फ्लाइट में बम होने की अफवाह से मचा हंगामा

IMG

  अहमदाबाद।गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब ऑफिस स्टाफ को फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली।  सूचना मिलते ही अहमदाबाद-दिल्ली फ्लाइट को उसी रनवे पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया।  मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी एयरपोर्ट पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।  हालांकि पुलिस जांच में यह अफवाह निकली।  इसी बीच बम की जानकारी देने वाला एयरपोर्ट रिकॉर्ड में जिस शख्स का नाम दर्ज था, वह भी एयरपोर्ट पहुंच गया।

 इसके बाद पता चला कि फोन किसी और ने उठाया था और यह फर्जी कॉल था।  पुलिस अब फोन करने वाले की तलाश कर रही है।  पुलिस ने कहा कि जब एयरलाइन के अधिकारियों ने एक यात्री को फोन किया तो उसने कहा कि वह विमान में नहीं चढ़ेगा क्योंकि उसमें बम है।  यह खबर मिलते ही पुलिस ने विमान की तलाशी ली और सब कुछ सामान्य पाया।  अधिकारियों ने फोन करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

 'मैं मरना नहीं चाहता...इस फ्लाइट में बम है'

 यह मामला अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का है।  दरअसल, अहमदाबाद से दिल्ली के लिए फ्लाइट मंगलवार शाम 5 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरने के लिए तैयार थी।  इस फ्लाइट में जाने वाला एक यात्री तब तक एयरपोर्ट नहीं पहुंचा।  इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उस व्यक्ति के टिकट रिकॉर्ड में दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल की।हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने फोन करने वाले को उसकी उड़ान के बारे में याद दिलाया।  जिस पर फोन उठाने वाले ने कहा कि मैं क्यों आऊं?  मैं जान से हाथ नहीं धोना चाहता हूं।  आपकी उड़ान में बम है।  जब एयरपोर्ट स्टाफ ने कॉलर से उसका नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया।  इसके बाद एयरपोर्ट पर हंगामा हो गया और फ्लाइट रोक दी गई।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor