वृद्धाश्रम में दवाइयाँ और बर्तन किए भेंट
स्कूली बच्चों को नोटबुक और स्टेशनरी का वितरण
बैंगलोर।जेसीआई बैंगलोर कॉस्मो द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गांधी वृद्धाश्रम में ध्वजारोहण किया गया । कॉस्मो अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने ध्वज को सलामी दी और स्वागत वक्तव्य में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि देश के संविधान का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
ध्वजारोहण से पूर्व वृद्धाश्रम के सभी लोगों को भोजन परोसा गया जिसने सभी कॉस्मो सदस्यों ने साथ में भोजन किया।
ध्वजारोहण के पश्चात प्रशिक्षक रतन कटारिया और ममता जैन ने वृद्धजनों के लिए विभिन्न खेलों, गीत और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को पुरूष्कृत किया गया। गांधी विद्या मंदिर के बच्चों ने भी विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी। कॉस्मों सदस्यों के सहयोग से वृद्धाश्रम में 1 महीने के की दवाइयाँ और बर्तन भेंट किए गये। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को केक और स्कूली बच्चों को नोटबुक और स्टेशनरी भेंट की गई। वृद्धाश्रम के लोगों ने कॉस्मो सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोग आते है हमें ख़ाना खिलाकर चले जाते है परंतु आज आप लोगों ने हमारे साथ जिस तरह समय बिताया ऐसा लगता है हम अपने परिवार के साथ आ गये। निवर्तमान अध्यक्ष श्रेया जैन और पूर्व अध्यक्ष रतन कटारिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के सफल संयोजन में परियोजना समन्वयक मनीष मेहता, ममता मूणोत, गौतम बोथरा, अक्षय चावत, ललिता बोथरा, संजय बैद, राकेश डूंगरवाल, उर्वशी पुगलिया आदि का विशेष सहयोग रहा। वृद्धाश्रम संयोजक उग्रैया ने कॉस्मो अध्यक्ष दिनेश मरोठी का सम्मान किया और जेसीआई कॉस्मो परिवार को धन्यवाद दिया।