राजराजेश्वरी नगर-तेयुप द्वारा आयोजित संपूर्ण स्वास्थ्य प्रोफ़ाइल जाँच
बैंगलोर। निःस्वार्थ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इसका अपना मुख्य उद्देश्य मानते हुए तेरापंथ युवक परिषद,राजराजेश्वरी नगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डाईगनोस्टिक सेंटर राजराजेश्वरी नगर द्वारा,कमलेश,भरत डुंगरवाल (मार्गदर्शन फाउंडेशन) के सहयोग से आचार्य तुलसी डाईगनोस्टिक सेंटर में देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में संपूर्ण स्वास्थ्य प्रोफ़ाइल जाँच (तुलसी संजीवनी-III) शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कूल 138 लोगों की जाँच की गयी और सभी को चिकित्सीय दल ने मौसमी बिमारियों,हेल्दी लिवर,आयरन युक्त आहार पोषण स्वच्छता तथा दैनिक दांतों की साफ सफाई के बारे में जागरूक किया एवं उचित सलाह दी गयी। भरत डुंगरवाल ने सेवा कार्य की सराहना करते हुए लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए।क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।शिविर में अभातेयुप से दिनेश मरोठी,तेयुप उपाध्यक्ष अमित नौलखा, विकास छाजेड़,मंत्री विपुल पितलिया सहमंत्री श्री बरुण पटावरी,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र नाहटा,संगठन मंत्री प्रकाश बैद,निवर्तमान अध्यक्ष सुशिल भंसाली,आचार्य तुलसी डाईगनोस्टिक सेंटर के संयोजक संजय बैद एवं समिति सदस्यों एवं तेयुप कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति रही एवं उनका काफी सहयोग प्राप्त हुआ।