सूरत। लिंबायत गोविंदनगर, रिनिश सिंथेटिक नाम की साड़ी और लेस कारखाने में सुबह सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाने से अफरातफरी मच गई।घटना की जानकारी होने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन फैक्ट्री में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
अग्निशमन विभाग के अनुसार लिंबायत मारुतीचौक गोविंदनगर में रमेश सावलिया और घनश्याम भाई की भागीदारी कारखाने में काफी मात्रा में साड़ी और साड़ी पर लगाने का जत्था था। जिसके कारण देखते 2 आग में विकराल रूप धारण कर दिया।कारखाने में सुबह सुबह अचानक लगी आग की खबर दमकल विभाग को करने पर डुंभाल,डिंडोली और मान दरवाजा फायर स्टेशन से कुल 8 वाहनों को रवाना किया गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया।आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन खाते में रखा लाखो रुपए का साड़ी व लेस का मल जल गया। दमकल विभाग ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया।हालांकि सूत्रों की मानें तो फैक्ट्री के पिछले हिस्से में किसी ने कचरा जला दिया था, जिससे आग फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई और कुछ ही मिनटों में आग कारखाने के तीनो मालो तक फैल गई।साड़ी में उपयोग आने वाले मेटेरियल में ज्वलनशील पदार्थ होने से आग तेजी से फैल गई । हालांकि सच्चाई जांच के बाद ही सामन आ सकेगी।