सदस्यों ने कार्यक्रम के पश्चात पतंगबाज़ी और विभिन्न खेलों का उठाया लुत्फ़
बैंगलोर।जेसीआई बैंगलोर कॉस्मो टीम के वर्ष 2023 के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन वीरडेंसी लग्जरी रिजॉर्ट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जेसीआई प्रार्थना से हुआ ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसीआई सीनेटर भरत आचार्य ने नवमनोनित अध्यक्ष दिनेश मरोठी को शपथ दिलवाई।
नव मनोनीत अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने अपने प्रथम वक्तव्य में अपने लक्ष्य और दृष्टिकोण बताते हुए अधिकाधिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात रखी। उन्होंने सभी के सहयोग से कॉस्मो को नयी ऊँचाई पर पहुँचाने का संकल्प लिया।
निवर्तमान अध्यक्ष श्रेया जैन ने विगत कार्यकाल की जानकारी दी एवम टीम 2023 को धन्यवाद किया।
भरत आचार्य ने JCI कॉस्मो के कार्यो की सराहना की एवम कॉस्मो मेगज़ीन वार्तपत्र को श्रेष्ठ मैगज़ीन बताया। इंडक्शन ऑफिसर बाबु एम गौड़ा ने नवमनोनित सदस्यो को जेसीआई के विज़न की विस्तृत जानकारी दी।
नवगठित अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने वर्ष 2023 टीम का नाम “ओजस्वी” रखा और इसके औपचारिक लोगो का अनावरण किया।
नव मनोनीत टीम में सचिव सलोनी पुनमिया,कोषाध्यक्ष दीपक जैन,सह सचिव कैलाश जैन,
उपाध्यक्ष खुशी बोराना, अनमोल जैन, अक्षय चावत, गौतम बोथरा, भावना कटारिया, श्वेता नाहटा के अलावा महिला विंग के लिए नीलम मुणोत और संतोष सेठिया, बाल विंग के लिए माही जैन,लेहक मेहता और डायरेक्टर के रूप में
अभिषेक कावड़िया,भरत रूनवाल,सुनील मेहर, प्रेक्षा जैन, हीना जैन,विशाल पितलिया,मुकुल गांधी,निखिल बाफना,मनीष मेहता,उर्वशी पुगलिया,सूरज जैन को शपथ दिलाई।
शपथ कार्यक्रम के पश्चात सम्पूर्ण JCI परिवार द्वारा पतंगबाजी एवम अन्य खेलों का आनंद लिया।
सचिव सलोनी पुनमिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष रक्षा मांडोत,पूर्व अध्यक्ष गौरव जैन,रतन कटारिया,जोन 14 उपाध्यक्ष आशा जैन की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गौतम बोथरा, भरत रूनवाल, हिना जैन, दीपक जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।