बैंगलोर।जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा होटल सिल्वर स्टार में अध्यक्षता और संसदीय प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । वर्ष 2023 के लिए मनोनीत अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने सभी का स्वागत किया एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य इस कार्यशाला की आवश्यकता से सभी को अवगत कराया। प्रशिक्षिका रक्षा जैन ने सभी पदाधिकारियों को उनके अधिकार एवं दायित्वों से अवगत कराया। मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत ने सफल कार्य अधिकारी के नुस्खे बताते हुए बैठक प्रणाली के विषय में यथोचित जानकारी प्रदान की एवं उपस्थित सभी सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यशाला के प्रारंभ में जेसीआई मिशन का उच्चारण किया गया। प्रशिक्षक दॄवय का परिचय हिना जैन और संतोष सेठिया ने दिया। कार्यशाला के अंत में दोनों प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया ।आभार ज्ञापन सचिव सलोनी पुनमिया ने किया।