चेन्नई। रविवार ; चेन्नई के एक होटल मे प्रगति परिवार के नवमनोनीत पदाधिकारियो का 19वॉ शपथ ग्रहण समारोह रंगारंग पंजाबी संस्कृति की शैली पर आयोजित किया गया। नवकार महामंत्र के मंगलाचरण से समारोह की शुरुआत हुई। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल बोहरा ने स्वागत भाषण दिया। संस्थापक अध्यक्ष सुरेश आबड़ और अनिल बोहरा ने वर्ष 2023 के लिए अध्यक्ष पद पर प्रसन्न झामङ को बैच लगाकर पदासीन किया। सलाहकार समिति के कैलास सिंघवी,जम्बुकुमार नाबरिया, विकास रांका,बसंत रुणीवाल का स्वागत किया गया।
प्रसन्न झामङ ने उपाध्यक्ष पद पर संजय लोढा और अजीत बोहरा,मंत्री आनंद चोपङा,सहमंत्री रमेश श्रीश्रीमाल,कोषाध्यक्ष आनंद सोमावत को बैच लगाकर पदभार ग्रहण कराया।
विभिन्न समितियो के लिए श्रीमती सपना पीपाङा, सुनील परमार,राजेश मरलेचा,एडवोकेट महावीर बोहरा,श्रेणिक बाफणा, दीपक ईसरानी,पंकज समदङिया,जितेन्द्र चोपङा, रवि बोथरा,श्रीमति पूनम खीवसरा,श्रीमति सपना गोठी के नामों की घोषणा की गई। सुरेंद्र गादिया,दिलीप मूथा, गौतम दुगड़ का सहयोग रहा। सुरेश आबड़ ने सभी पदाधिकारियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पंजाबी नृत्य और गाने के साथ समारोह का संचालन भावना जैन ने किया।