IMG-LOGO
Share:

टीपीएफ द्वारा संकल्प साइक्लोथोन शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नति का अभिनव प्रयास

IMG

चेन्नई ।तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) द्वारा "टीपीएफ संकल्प साइक्लोथोन" का भव्य आयोजन किया गया।यह आयोजन राष्ट्रीय टीपीएफ के तत्वावधान में देश-विदेश की सभी शाखा परिषदों द्वारा किया गया। इस साइक्लोथोन का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करना एवं शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। इस भव्य आयोजन में लगभग 75 टीपीएफ एवं अन्य युवकों ने भाग लिया।
 टीपीएफ अध्यक्ष प्रसन्न बोथरा के स्वागत भाषण से आयोजन का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात 15 मिनट तक योगिक क्रियाएं करवाई गई। लगभग 7-8 सदस्यों की 10 टीम बनाई गई। टीपीएफ के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथोन की शुरुआत की गई। लगभग 11 किलोमीटर का सफर रहा। बिच रास्ते में अल्पाहार का मध्यांतर रखा गया। टीम में कई रोमांचक कार्य करवाए गए जैसे एक दूसरे का परिचय, सामूहिक उत्साहवर्धक खेल आदि। टीपीएफ द्वारा वीडियो, फोटोस एवं आकर्षक रील से अपने कार्यों का प्रचार प्रसार किया गया। सब टीमों ने लगभग 1 घंटे में सफलतापूर्वक अपना सफर पूर्ण किया।
 समापन सत्र में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को मेडल द्वारा सम्मान किया गया और श्रेष्ठ वीडियो बनाने वाली टीम का पुरस्कार के द्वारा सम्मान किया गया। निर्णायक की भूमिका में  पवन बोहरा एवं सिद्धांत बोहरा ने निभाई। कई प्रतियोगियों ने टीपीएफ के इस आयोजन की खूब सराहना की व अपने विचार रखें।
अनेकों ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया और कहा कि भाईचारे,दोस्ती,आपसी तालमेल और सहयोग की भावना को बढ़ाने का एकअच्छा प्रयास है साइक्लोथोन। चेन्नई शाखा अध्यक्ष राकेश खटेड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
 इस आयोजन के स्थान प्रदाता कोला सरस्वती विद्यालय के करेस्पॉन्डट ने टीपीएफ के इस प्रयास की खूब सराहना की।योगा प्रशिक्षक हरीश भंडारी का सम्मान टीपीएफ सदस्य मुकेश बाफना द्वारा किया गया।
 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor