सुरत।पिछले दिनों सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन व सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने संयुक्त बैठक कर निर्णय लिया था कि आगामी 15 जनवरी से मार्केट में श्रमिक/मजदूर 55किग्रा से अधिक वजन के पार्सल नही उठाएंगे।साथ ही ट्रांसपोर्ट कंपनियो ने 55 किग्रा से अधिक वजन के पार्सल बुक नही करने का निर्णय लिया था।इस संदर्भ में फोस्टा ने व्यापार उद्योग के लिए इस निर्णय को तर्क संगत नहीं बताया।मार्केट व्यापारियों ने मजदूर यूनियन तथा ट्रांसपोर्ट यूनियन के निर्णय से नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।
सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन व सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के इस निर्णय के संदर्भ में आवश्यक चर्चा विचारना के लिए जेजे मार्केट के बोर्ड रूम में दिनांक 10.01.2023 को मीटिंग रखी है।जिसमे फोस्टा मजदूर व ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर व्यापार उद्योग के हित में बातचीत करेंगे।