सूरत। हर वर्ष की भांति आगामी 14 जनवरी को मकर सक्रांति व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को टेक्सटाइल मार्केट संपूर्ण रूप से बंद रहेगा।मार्केट की प्रमुख संस्था फोस्टा ने पत्र जारी कर ये सूचना दी है ।सभी मार्केट एसोसियेशनों से अपने मार्केट में बंद की घोषणा करने के लिए पत्र भेजा गया है। गुजरात में मकर सक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है।मार्केट के व्यापारी ,कर्मचारी व श्रमिक वर्ग प्रेम भाईचारे व सौहार्द से इस त्यौहार को मानते है।गुजरात में मकर सक्रांति के दिन आकाश में रंग बिरंगे पतंग उड़ाएं जायेंगे ।सभी अपनी परिवार के साथ मकर सक्रांति का त्यौहार का आनंद लेंगे।