बैंगलोर। दिनांक 18 दिसंबर 2022 वार रविवार को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित प्रभु पार्श्व जन्मकल्याणक दिवस के उपलक्ष में तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर द्वारा जप तप के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामायिक के साथ अखंड जप एक पहर (3घंटे) तक प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक तेरापंथ सभा भवन राजराजेश्वरी नगर में रखा गया। तेयूप सदस्यों ने किशोर मंडल सदस्यों के साथ मिलकर जप एवम तप का लाभ लिया। युवक परिषद के अनेकों सदस्यों ने उपवास भी किए। उपाध्यक्ष विकाश छाजेड़ ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित सभी कार्यों को तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर बहुत ही सुंदर एवम व्यवस्थित आयोजन करवाती है। प्रभु पार्श्व जन्मकल्याणक के उपलक्ष में भगवान पार्श्वनाथ का चमत्कारी मंत्र का सामूहिक जप, सामायिक, उपवास आदि युवकों तथा किशोरों ने मिलकर सामूहिक लाभ लिया। तेयूप मंत्री विपुल पितलिया ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार करते हुए सबके प्रति मंगल कामना प्रेषित की।vvvvvvv