गुजरात विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ अब दलबद्ल का मौसम आ गया है।इस समय गुजरात की जनता ने कुल 182 सीटों में से 156 सीटों पर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई है।इस दौरान गुजरात की राजनीति का सबसे बड़ा समाचार सामने आया है।निर्दलीय विजयी हुवे तीनों विधायको ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है।
जिसमे बायड़ से जीते निर्दलीय विधायक धवलसिंह झाला, बड़ौदा के वाघोडिया के निर्दलीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला और धानेरा के जीते निर्दलीय विधायक मावजी देसाई समेत तीनों विधायको ने गुप्त बैठक करने का सामने आया है।विधायको की शपथ विधि से पहले समग्र घटनाक्रम सामने आया है।तीनों ने भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।तीनों विधायक पहले भाजपा में ही थे।टिकट नही मिलने से तीनों ने निर्दलीय चुनाव लडा था।अब विजयी होने पर पुनः घरवापसी कर रहे है।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विसावदर के विधायक भूपत भायाणी भी भाजपा में शामिल होंगे ऐसी चर्चा है।भायानी ने मीडिया से बातचीत करते हुवे कहा कि मैं पहले भाजपा में ही था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुझे गर्व है पर मैं अपने कार्यकर्ताओं और विस्तार की जनता को पूछकर आगे का निर्णय करूंगा।
वाघोडिया के निर्दलीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने एक टीवी चैनल पर बातचीत में बताया कि मेरा समर्थन पहले दिन से दिया हुआ है।दूसरी पार्टी में शामिल होने का सवाल ही नहीं है।ये एक सामान्य मीटिंग थी दूसरा कोई कारण नहीं है।तीनों निर्दलीय विधायकों की शुभेच्छा मुलाकात थी।हमने पहले से भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है।इस उपरांत इसे समाचार सामने आ रहे है कि आम आदमी पार्टी से निर्वाचित हुवे विसावदर के विधायक भूपत भायाणी सहित बोटाद के उमेश मकवाना,और गिरयाधार के आप विधायक सुरेश वाघाणी भी भाजपा में शामिल हो सकते है।विधायक दल की शपथ विधि से पहले भाजपा के द्वारा इस समग्र आपरेशन को पूरा किया जाएगा। ऐसे समाचार से गुजरात की राजनीति में हड़कंप मच गया है।