IMG-LOGO
Share:

विधायक दल की बैठक से पहले हार्दिक पटेल बोले- 'गुजरातियों के लिए बड़ा दिन', बनाए जा सकते हैं मंत्री

IMG

विधायक दल की बैठक से पहले हार्दिक पटेल बोले- 'गुजरातियों के लिए बड़ा दिन', बनाए जा सकते हैं मंत्री


मुख्यमंत्री के साथ एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है.


अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल, हर्ष संघवी, जीतू वाघाणी, और पूर्णेश मोदी सहित कुल 10 से 11 कैबिनेट मंत्री बनाये जा सकते हैं. 

गुजरात चुनाव में 182 में से 156 सीटों पर कब्जा जमाने के बाद बीजेपी नई सरकार के गठन में जुटी हुई है. इसके लिए एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें हार्दिक पटेल भी शामिल हुए 


गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी  नई सरकार के गठन में जुटी हुई है. इसके लिए शनिवार को बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रखी गई है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. इस बीच गांधीनगर में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने कहा है कि ये सभी गुजरातियों के लिए बड़ा दिन है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी है.


हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि विधायक दल की बैठक में पार्टी का जो भी फैसला होगा, उसे सभी 156 विधायक स्वीकार करेंगे. हम सब ये ही मानते हैं कि पार्टी का नेतृत्व ही गुजरात को और मजबूती देगा. यह देखना है कि गुजरात कैसे मजबूत होता है और अगले 5-10 सालों में आगे बढ़ता है." साथ ही उन्होंने मंत्री पद को लेकर कहा, "मुझे नहीं पता, मैंने शुरू से ही एक सैनिक की भूमिका निभाई है. पार्टी मुझे जो भी भूमिका सौंपेगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा." दूसरी तरफ शनिवार को नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक बैठक के लिए गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.

हार्दिक पटेल भी बन सकते हैं मंत्री


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है. नई सरकार में करीब 10-12 कैबिनेट स्तर के मंत्री और 15-16 राज्य मंत्री हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल, हर्ष संघवी, जीतू वाघानी, और पूर्णेश मोदी सहित कुल 10 से 11 कैबिनेट मंत्री बनाये जा सकते हैं. वहीं 12 से 14 लोगों को राज्य मंत्री का दर्जा मंत्रिमंडल में दिया जा सकता है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटों पर कब्जा जमाया है.

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor