माइटी सुजानगढ़ बनी आरपीसीएल -5 चैंपियन
मैन ऑफ़ द सीरीज़ पुरस्कार से सुशोभित हुए सौरभ नाहटा
आइकॉनिक प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने हर्षित दूगड़
राजस्थान परिषद द्वारा आयोजित आरपीसीएल क्रिकेट लीग के पांचवें संस्करण के सेमीफ़ाइनल और फाइनल मैच का आयोजन स्वामी नारायण गुरुकुल स्टेडियम में हुआ। आयोजन की शुरुआत मंगलाचरण एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुई । परिषद अध्यक्ष बालचंद चिण्डालिया ने सभी का स्वागत किया और आरपीसीएल चेयरमैन विक्रम श्रीमाल ने सभी टीमों को बधाई देते हुए टूर्नामेंट में खेल भावना दिखाने के लिए सभी का आभार माना ।
मीडिया प्रभारी दिनेश मरोठी ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़ाइनल मैच में माइटी सुजानगढ़ और लाडनूं रो हीरो टीम में भिड़ंत हुई जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लाडनूं रो हीरो टीम में 7 विकेट खोकर 72 रन बनाए । जवाब में सौरभ और नमन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया और कप्तान मनीष ने सात गेंद पर ताबड़तोड़ 16 रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाया । नमन जैन को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए फ़ाइनल में मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
इससे पहले प्रथम सेमीफ़ाइनल में माइटी सुजानगढ़ और चूरु सुपर किंग्स की भिड़ंत हुई जिसमें सुजानगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रिषभ के 30 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 74 रन बनाए । जवाब में सुजानगढ़ टीम ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए चूरु की टीम को 62 रन पर ढेर कर दिया और फ़ाइनल में अपना स्थान पक्का किया । ऋषभ को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया ।
द्वितीय सेमीफ़ाइनल में लाडनूं रो हीरो टीम ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 103 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । हर्षित और सिद्धार्थ ने क्रमशः 29 और 19 रनों का योगदान दिया । जवाब में राजलदेसर राइडर्स की टीम पाँच विकेट पर 86 रन ही बना सकी । हर्षित को धुँआधार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
फ़ाइनल मैच के पश्चात भावेश बाफ़ना द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई ।तत्पश्चात् दूधेडीया कप के प्रायोजक मंगलीदेवी दुधेडिया एंड संस ने चैम्पियन टीम माइटी सुजानगढ़ को ट्रॉफ़ी और चेक भेंट किया । मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार सौरभ नाहटा को दिया गया । टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए आइकॉनिक प्लेयर और ऑरेंज कैप का पुरस्कार हर्षित दुगड़ और सर्वाधिक विकेट लेने के लिये परपल कैप जेंटील भूतेडिया को प्रदान की गई ।
समापन से पूर्व इस क्रिकेट लीग के शानदार आयोजन में सहयोग देने वाले सभी प्रायोजकों और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में बंपर ड्रॉ निकाला गया जिसमें विजेता को होंडा एक्टिवा गाड़ी प्रदान की गई। समापन समारोह की व्यवस्था आलोक सेठिया और संचालन का दायित्व सुनिल सुराणा ने सँभाला। आभार ज्ञापन मंत्री प्रदीप बैद ने किया। फाइनल मैच के दिन 2000 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति रहीं ।